देवघर: दोहरे हत्याकांड में शुक्रवार को जसीडीह पुलिस ने डाबरग्राम पुलिस लाइन के क्वार्टर नं-110 में रहनेवाले जिला बल के जवान पुलिस (547) सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने जवान सुधीर कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
उक्त मामले की जानकारी डीआइजी ददनजी शर्मा की मौजूदगी में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी रंजीत कुमार प्रसाद ने दी है. उन्होंने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों पीड़िता के साथ रेप व चोट की पुष्टि हो रही है. जहां से दोनों युवतियों की लाशें बरामद हुई थी, वहां से पूरब की तरफ होते हुए करीब 100 मीटर दूरी एक पलास झाड़ी तक खून के धब्बे मिले थे.
झाड़ियों में संघर्ष व जबरदस्ती किये जाने के भी प्रमाण मिले हैं. उसी जगह पर दो कॉण्डोम व ह्विस्की के बोतल भी मिला है. खून के निशान पुलिस लाइन में स्थित फैमिली क्वार्टर के सीढ़ियों तक पाये गये हैं.
सुधीर के आवास पर घटना की रात 4-5 लोगों के आने की बात भी सामने आयी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार धारा 376 डी जोड़ने का आदेश दिया गया है. घटना से प्राप्त खून सैंपल को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला रांची भेजा गया है. सुधीर के क्वार्टर को सील कर दिया गया है. साथ ही फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट व विशेषज्ञ फोटोग्राफर सीआइडी से भेजने का आग्रह किया गया है. घटना में शामिल अन्य आरोपितों की पहचान के लिए कई संदिग्धों से पूछताछ चल रही है.
अनुसंधान के दौरान पीड़ित परिवार के साथ पुलिस मर्यादा के प्रतिकूल आचरण के लिए प्रभारी थाना प्रभारी एएसआइ जगदीश प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है. जसीडीह थाना का नया प्रभारी रामबाबू मंडल व जेएसआइ रणविजय सिंह को बनाया गया है. दोनों को आज ही योगदान करने का निर्देश दिया गया है.
एसपी ने कहा कि घटना में चाहे जिसकी भी संलिप्तता सामने आयेगी बख्शे नहीं जायेंगे. प्राप्त साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जायेगी. इसके पूर्व डीआइजी ददनजी शर्मा ने एसपी के साथ घटनास्थल का मुआयना कर आवश्यक जानकारी हासिल की. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद दोनों अधिकारी थाना पहुंचे. काफी देर तक आपस में विचार-विमर्श कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.