मार्च के दूसरे सप्ताह तक करना है मूल्यांकन, मार्च अंत तक जारी करना है रिजल्ट
Advertisement
मूल्यांकन व रिजल्ट का प्रकाशन बड़ी चुनौती
मार्च के दूसरे सप्ताह तक करना है मूल्यांकन, मार्च अंत तक जारी करना है रिजल्ट देवघर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जिले के 706 सरकारी, प्राइवेट व प्रस्तावित स्कूलों में कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी तक चलेगा. 26 फरवरी को गणित विषय की परीक्षा हुई. आठवीं वार्षिक परीक्षा में 27 हजार 775 परीक्षार्थियों के […]
देवघर : झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा जिले के 706 सरकारी, प्राइवेट व प्रस्तावित स्कूलों में कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 27 फरवरी तक चलेगा. 26 फरवरी को गणित विषय की परीक्षा हुई. आठवीं वार्षिक परीक्षा में 27 हजार 775 परीक्षार्थियों के बैठने का इंतजाम है. औसतन हर दिन परीक्षा में तकरीबन 25 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. झारखंड अधिविद्य परिषद के निर्देशानुसार बीआरसी स्तर पर जमा किये गये उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन 28 फरवरी से शुरू होना है. मूल्यांकन विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा कराया जायेगा. मार्च के दूसरे सप्ताह में मूल्यांकन पूरा कर मार्च अंत तक परीक्षाफल का प्रकाशन किया जाना है.
लेकिन, एक एवं दो मार्च को होली की छुट्टी, चार फरवरी को रविवार एवं आठ मार्च से 27 मार्च तक मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी. मूल्यांकन कार्य में जुटे शिक्षकों की ड्यूटी मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा में लग जायेगी. ऐसे में सिर्फ पांच दिनों में उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन विभाग के लिए बड़ी चुनौती होगी.
झारखंड अधिविद्य परिषद के अनुसार उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन का प्राप्तांक व विद्यालय स्तर पर छात्रों से कराये जा रहे विभिन्न शैक्षणिक कार्यों एवं क्रियाशील के लिए विद्यालय द्वारा दिये गये आंतरिक अंकों को संयुक्त अंक पत्र पर अंकित कर जिलास्तरीय गठित समिति के प्रधान व संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी किया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement