एक दिवसीय किशोरी सशक्तीकरण सह स्वावलंबन प्रशिक्षण
सारवां : बाल विकास परियोजना की ओर से प्रखंड सभा कक्ष में सीडीपीओ पूनम कुमारी टोप्पो की देखरेख में एक दिवसीय किशोरी सशक्तीकरण सह स्वावलंबन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मौके पर प्रशिक्षक बबीता देवी ने विभिन्न केंद्रों से चयनित 150 किशोरियों को फैंसी चूड़ी निर्माण के साथ मोती हार, ज्वेलरी आदि निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर सीडीपीओ ने कहा अगर बेटियां स्वावलंबी बन जायेंगी तो अपनी आय में इजाफा कर सकेंगी. इस अवसर पर पर्यवेक्षिका स्नेहलता कुमारी व रीता कुमारी के अलावा शोभा कुमारी, खुशी कुमारी, पूनम कुमारी, प्रिया कुमारी, मेघा कुमारी, नासुब खातून आदि 150 किशोरियों ने प्रशिक्षण में भाग लिया.