देवघर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में महिलाओं के बंध्याकरण को लेकर सभी प्रखंड के सीएचसी व पीएचसी को वर्ष 2017-18 में 6300 महिलाओं का टारगेट दिया गया था. जिसमें टारगेट के अनुसार अबतक 3838 बंध्याकरण ही किया गया है. इसी का नतीजा है कि लक्ष्य पूरा करने के लिए बुधवार को परिवार नियोजन के तहत पालोजोरी स्वास्थ्य केंद्र में सर्जन डॉ आशा ने 101 महिलाओं का बंध्याकरण दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक करने का कारनामा कर दिखाया.
इसके बाद सभी महिलाओं को बरामदे पर लिटा दिया गया तथा पूरी रात उनकी देखरेख के लिए एक मात्र चिकित्सक डॉ लियाकत को लगाया गया है. अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 6500 महिलाओं का लक्ष्य दिया गया है. जिसमें अबतक मात्र 59 प्रतिशत यानी 3838 महिलाओं का ही बंध्याकरण किया जा सका है. इनमें से पालोजोरी प्रखंड को 700 महिलाओं का बंध्याकरण करने लक्ष्य दिया गया था, जिसमें 44 प्रतिशत यानी 308 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया है.