कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढ़ी दुलमपुर की घटना
जांच में एसडीओ, एसडीपीओ, सीओ व थाना प्रभारी पहुंचे
घायल दोनों बच्चों का सदर अस्पताल में इलाज
देवघर : कुंडा थाना क्षेत्र के ठाढी गांव स्थित एक बाउंड्री के अंदर झाड़ियों में छिपाकर रखा बम अचानक फट गया. घटना में बम के छींटे से समीप के दो बच्चे घायल हो गये. घायल विक्रम कुमार व अजीत कुमार को इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल लाया गया. घायल बच्चों ने बताया गया कि वे क्रिकेट खेल रहे थे.
उस दौरान बॉल सामने के बाउंड्री में बांस की झाड़ियों में चली गयी. बॉल लाने गया, तो एक प्लास्टिक पर कुछ रखा हुआ देखा. उस प्लास्टिक को उठाया तो उसमें रखा बम नीचे गिर गया और जोरदार धमाका हुआ. बम से निकले छर्रे से विक्रम व अजीत घायल हो गये. आवाज सुन कर बच्चों के घर वाले व आसपास के लोग वहां पहुंचे.
लोगों के मुताबिक धमाका जोरदार था व करीब आधे घंटे तक वहां धुआं उठता रहा. घटना की सूचना पाकर एसडीओ रामनिवास यादव, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, कुंडा थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो, एएसआइ अरविंद कुमार सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गये.
बाउंड्री मालिक सुनील दास उर्फ लफ्फू के घर की तलाशी भी ली गयी. पूरे इलाके की बुधवार को एक बार फिर से गहन तलाशी लेने की बात कही गयी. पुलिस ने सुनील को पूछताछ के लिए थाना बुलाया है. हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि वहां बम किसने और क्यों रखा था. पुलिस बच्चों व उनके परिजनों से भी पूछताछ कर रही है.
पूछने पर एसडीपीओ ने बताया कि संतोष दास के घर के पीछे धमाका हुआ है. इसमें दो बच्चे घायल हो गये. बच्चों को हल्की इंजूरी है. घटना की जांच चल रही है, जिसके घर के पीछे बम का धमाका हुआ, उसका आपराधिक इतिहास रहा है. एक भाई जमानत पर बाहर है, जबकि दो भाई अभी भी जेल में है.