Advertisement
नवनियुक्त 69 शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की होगी जांच
देवघर : शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले में देवघर के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में कार्यरत 69 नवनियुक्ति शिक्षकों का शैक्षणिक व तकनीकी प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. चिह्नित शिक्षकों का चयन विभाग द्वारा जारी मेरिट लिस्ट से कम अंक पर हुआ है. झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश के बाद विभाग चिह्नित शिक्षकों के शैक्षणिक व […]
देवघर : शिक्षक नियुक्ति फर्जीवाड़ा मामले में देवघर के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में कार्यरत 69 नवनियुक्ति शिक्षकों का शैक्षणिक व तकनीकी प्रमाण पत्रों की जांच की जायेगी. चिह्नित शिक्षकों का चयन विभाग द्वारा जारी मेरिट लिस्ट से कम अंक पर हुआ है. झारखंड हाइकोर्ट के निर्देश के बाद विभाग चिह्नित शिक्षकों के शैक्षणिक व तकनीकी प्रमाण पत्र की जांच कराने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है.
हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में जांच प्रक्रिया शुरू होने से नवनियुक्त शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. चिह्नित शिक्षकों से संबंधित जांच पूरी होने के बाद कोर्ट को रिपोर्ट भेजी जायेगी. इससे पहले वर्ष 15-16 में देवघर में 599 शिक्षकों का चयन किया गया था.
नियुक्ति में अनियमितता व फर्जीवाड़ा का मामला सामने आने के बाद अबतक 64 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया है. विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार फर्जीवाड़ा मामले में झारखंड हाइकोर्ट में पीआइएल किया गया है. पीआइएल के आलोक में अभ्यर्थियों द्वारा कोर्ट में फर्जीवाड़ा से संबंधित नवनियुक्त शिक्षकों की नयी सूची दाखिल की गयी है. नयी सूची के आलोक में विभाग को यथाशीघ्र जांच का आदेश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement