10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस एजेंसी 15 दिनों में बनायें कैशलेस

निर्देश. गैस एजेंसी व होटल संचालकों के साथ एसपी ने की बैठक, कहा देवघर : भारत गैस गोदाम से हुई लूट मामले के बाद एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार शाम में नगर थाना परिसर में गैस एजेंसी संचालकों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस क्रम में उनलोगों से कहा कि 15 दिनों […]

निर्देश. गैस एजेंसी व होटल संचालकों के साथ एसपी ने की बैठक, कहा

देवघर : भारत गैस गोदाम से हुई लूट मामले के बाद एसपी नरेंद्र कुमार सिंह ने गुरुवार शाम में नगर थाना परिसर में गैस एजेंसी संचालकों व उनके प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. इस क्रम में उनलोगों से कहा कि 15 दिनों में पूरी तरह से गैस एजेंसी वाले कैशलेस व्यवस्था करें, नहीं तो संबंधित कंपनियों के अधिकारी को लिखा जायेगा. एसपी ने यह भी कहा कि तय सीमा में जिस गैस एजेंसी में कैशलेस नहीं की गयी, तो कभी भी मजिस्ट्रेट के साथ उनके प्रतिष्ठान में छापेमारी की जायेगी.
उस दौरान अगर कैशलेस नहीं पाया गया, तो उन पर वैधानिक कार्रवाई भी की जा सकती है. एसपी ने कहा कि गोदाम में किसी तरह के कैश का कारोबार नहीं करें. सुरक्षा मामले में पूरी तरह से सावधानी बरतें. अगर कोई गैस एजेंसी वाले रुपये जमा करने बैंक जाते हैं तो डायल-100 पर कॉल कर पुलिस की मदद ले सकते हैं. गैस एजेंसी संचालकों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि साल भर पूर्व पॉश मशीन के लिए बैंक में आवेदन दिया गया था, बावजूद अब तक पॉश मशीन उपलब्ध नहीं कराये जाने से कैशलेस में कठिनाई आ रही है. बैठक में एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय, सीसीआर डीएसपी रविकांत भूषण, नगर थाना प्रभारी विनोद कुमार, शिवम इंडेन के राजेश रोशन, अशोक यादव, राजेश दुबे, प्रेम कुमार व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें