देवघर: सड़क दुर्घटना में मंगलवार को देवघर जिले के दो पुलिस पदाधिकारी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में एएसआइ (सअनि) दशरथ सिंह व अरविंद कुमार शामिल हैं. जो दिन के 10 बजे बाइक पर सवार होकर लाइन डे पर उपस्थिति के लिए डाबरग्राम पुलिस लाइन अपने कर्तव्य स्थल पर जा रहे थे. इसी क्रम में डढ़वा नदी के समीप ओवरटेक कर जसीडीह जा रही एक यात्री बस ने पीछे से धक्का मार दिया. घटना में दोनों बाइक से नीचे गिर गये. इस घटना में दोनों गंभीर रूप से चोटिल हो गये.
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां ऑन डयूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. चिकित्सक ने बताया कि घटना में एएसआइ अरविंद कुमार का दाहिना हाथ टूट गया व दायें पैर में गंभीर चोट लगी है. जबकि एएसआइ दशरथ सिंह का दाहिना हाथ टूट गया है. बाद में परिजन बेहतर इलाज के लिए दोनों को निजी क्लीनिक लेकर चले गये.
जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी होते ही नगर थाना प्रभारी एनडी राय, पुलिस लाइन के लाइन बाबू टू राजेश प्रसाद, पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश पासवान, उपाध्यक्ष पंकज प्रणव सहित कई पुलिस कर्मी घायलों का हाल लेने सदर अस्पताल पहुंचे. ज्ञात हो एएसआइ अरविंद कुमार पुलिस लाइन में सेवा पुस्तिका के प्रभारी हैं, जबकि दशरथ सिंह पुलिस लाइन में अवकाश शाखा के प्रभार में हैं.