Advertisement
28 शराब दुकानों के लिये जगह खोज रहा उत्पाद विभाग
देवघर : जिले में 28 शराब दुकानों के लिये उत्पाद विभाग जगह खोज रहा है. उत्पाद विभाग को निगम क्षेत्र में आठ विदेशी शराब व एक देशी शराब की दुकान चलानी है. बैजनाथपुर सहित बिलासी टाउन, टावर चौक, मीना बाजार, वीआइपी चौक, जलसार रोड, सुभाष चौक व बरमसिया में विदेशी शराब व बैजनाथपुर में देशी […]
देवघर : जिले में 28 शराब दुकानों के लिये उत्पाद विभाग जगह खोज रहा है. उत्पाद विभाग को निगम क्षेत्र में आठ विदेशी शराब व एक देशी शराब की दुकान चलानी है. बैजनाथपुर सहित बिलासी टाउन, टावर चौक, मीना बाजार, वीआइपी चौक, जलसार रोड, सुभाष चौक व बरमसिया में विदेशी शराब व बैजनाथपुर में देशी शराब की दुकान चलानी है. इसके अलावे सोनारायठाढ़ी, कविलासपुर, पांडेय चौक, घोरमारा, दर्दमारा, सारठ व पाथरोल में विदेशी शराब की दुकान भी खोली जायेगी. देशी शराब दुकान पालोजोरी, असना, शंकरपुर, मथुरापुर व सारठ में चलेगी. वहीं कंपोजिट शराब दुकान खसपेका पंचायत के सिमरा, मानिकपुर, धोबना पंचायत के खमारडीह, पथरड्डा, बोचबांध, खोरीपानन व अमडीहा के घसको में संचालित होगी. संबंध में उत्पाद एसआइ निखिल चंद्र ने बताया कि विभाग ने विज्ञापन भी निकलवाया है. बावजूद अब तक कुछ नहीं हो पाया है.
जिले में फिलहाल 17 दुकानें संचालित
उत्पाद विभाग के मुताबिक वर्तमान में जिले में 17 शराब दुकानें चल रही है. निगम क्षेत्र में बिजली कार्यालय के समीप व जसीडीह में विदेशी शराब की दुकानें चल रही है. वहीं 13 कंपोजिट शराब दुकानें जटाही, रोहिणी, मोहनपुर, मधुपुर, देवीपुर, योगिया, बुढ़ई, करौं, पालोजोरी, रिखिया, खागा, कुकराहा, कोयरीडीह व चितरा में चल रही है. देशी शराब दुकान मारगोमुंडा, बसमता व जसीडीह के धबाटांड़ में संचालित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement