घटना. बेडरूम में पंखे से लटकी
Advertisement
होटलकर्मी की पत्नी ने फांसी लगा कर दी जान
घटना. बेडरूम में पंखे से लटकी नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन तीन नंबर फांड़ी की घटना देवघर : प्राइवेट बस स्टैंड के समीप होटल परमार में काम करने वाले बोकारो सेक्टर-3इ निवासी सुमन कुमार की पत्नी साधना श्रीवास्तव उर्फ सिंकी (34) ने कास्टर टाउन तीन नंबर फांड़ी स्थित किराये के कमरे में फांसी लगाकर […]
नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन तीन नंबर फांड़ी की घटना
देवघर : प्राइवेट बस स्टैंड के समीप होटल परमार में काम करने वाले बोकारो सेक्टर-3इ निवासी सुमन कुमार की पत्नी साधना श्रीवास्तव उर्फ सिंकी (34) ने कास्टर टाउन तीन नंबर फांड़ी स्थित किराये के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बेडरूम में पंखे से दुपट्टा का फंदा बनाकर सिंकी झूल गयी. इससे पहले फ्लैट के दरवाजे की छिटकनी उन्होंने अंदर से बंद कर दी थी. नौ वर्षीय पुत्र शिवम को स्कूल से लेकर सुमन दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे आवास आये. काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी कुछ प्रतिक्रिया नहीं हुई, तो मकान मालिक को सूचित किया. मकान मालिक के पहुंचने पर दरवाजा में धक्का दिया गया तो दरवाजे की छिटकनी उखड़ गयी. इसके बाद सभी अंदर पहुंचे तो घटना देखकर हतप्रभ रह गये. मामले की सूचना नगर थाना प्रभारी को दी गयी.
सूचना मिलते ही एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय सहित नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विनोद कुमार, एसआइ सिराजुद्दीन खान, एएसआइ रामानुज सिंह सशस्त्र बलों के साथ पहुंचे और छानबीन में जुट गये. छानबीन के बाद एसडीपीओ ने बताया कि मृतका का मायका धनबाद के बारमोरी में है. घटना की सूचना मृतका के मायके वालों को दे दी गयी. वे लोग सुबह में पहुंचेंगे. जानकारी मिली है कि सिंकी-सुमन की शादी 2005 में हुई थी. सुमन ने बताया वह पेनक्रियाज की बीमारी से पीड़ित है. दो बार उसे सिंकी ने ही इलाज के लिए वेल्लोर ले गयी थी. हालांकि वे प्राइवेट नौकरी में पत्नी को बहुत कम समय दे पाते थे. इसके लिए पति से सिंकी को हमेशा शिकायत रहती थी. प्रथम द्रष्टया पता चल रहा है कि उसी अवसाद के कारण सिंकी ने फांसी लगा ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement