जन सुनवाई टीम ने सालतर पंचायत के डिंडाकोली में मिट्टी मोरम सड़क में अवैध निकासी, हरादन रवानी के नाम से स्वीकृत डोभा को अन्य जगह बना देने समेत अन्य मामलों में 1336 रुपये की वसूली व 1500 रुपये का अर्थ दंड लगाया. वहीं रानीडीह पंचायत के रान्हा निवासी अर्जुन चौधरी के कुआं निर्माण में अवैध निकासी पर 1836 रुपये की वसूली व दो हजार का अर्थ दंड मुखिया,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं कनीय अभियंता पर लगाया गया.
गंजोबारी पंचायत के जरुआ निवासी दिवाकर रवानी के खाते से अवैध निकासी का मामला सामने आया. इस पर जांच टीम के सदस्यों ने दो दिन में रिपोर्ट मांगी है. मौके पर प्रमुख किरण देवी, बीडीओ अमलजी, जिप सदस्य बलवीर राय, रामजीवन, चंदन कुमार मांझी, सूरज पहाड़िया, अब्दुल कासिम, प्रखंड श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रामपूजन राम, बीपीओ प्रियंका जायसवाल, प्रमुख दिलीप दास, मुखिया सुशील कुमार टुडू, प्रहलाद दास, सुबलाल मंडल समेत मजदूर उपस्थित थे.