सरकारी शिक्षण संस्थानों में बच्चों व शिक्षकों ने प्रस्तावना का पाठ किया. सनरेज में ओम प्रकाश सिंह, प्रवीण सिंह, विकास विद्यालय में कृष्ण कुमार ने बच्चों को भारतीय संविधान की विशेषताओं के बारे में बताया.
वहीं मध्य विद्यालय सरसा, यूएचएस बंसबुटिया, दुबराजपुर, एमएस बंसबुटिया, यूएमएस फाड़ासिमल, बेलडीह, लोरियो, गढ़सरा, बेनीडीह, पालोजोरी, उच्च विद्यालय पालोजोरी, सारसा, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पालोजोरी सहित अन्य स्कूलों में भी प्रस्तावना का पाठ किया गया.