14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो ट्रकों से नेपाल के रास्ते भेजा जा रहा था इंडोनेशिया, चितरा कोलियरी से 79 टन कोयला जब्त

चितरा: सीआइएसएफ के उप समादेष्टा सतीश कुमार ने चितरा कोलियरी क्षेत्र में गश्ती के दौरान कोयला लोडेड दो संदिग्ध एलपी ट्रक वाहनों को जब्त किया. चितरा थाना को सुपुर्द किया. जब्त कोयला से संबंधित कागजात के अनुसार दोनों वाहनों में कुल 79 टन कोयला है. इसमें एक वाहन में 41 व दूसरे में 38 टन […]

चितरा: सीआइएसएफ के उप समादेष्टा सतीश कुमार ने चितरा कोलियरी क्षेत्र में गश्ती के दौरान कोयला लोडेड दो संदिग्ध एलपी ट्रक वाहनों को जब्त किया. चितरा थाना को सुपुर्द किया. जब्त कोयला से संबंधित कागजात के अनुसार दोनों वाहनों में कुल 79 टन कोयला है. इसमें एक वाहन में 41 व दूसरे में 38 टन कोयला है, जो मालवाहक वाहन अधिनियम के विरुद्ध ओवरलोड किया गया है. इसकी कीमत 6.64 लाख रुपये है. दोनों वाहन बिहार से रजिस्टर्ड हैं.
इनमें एक का नंबर बीआर 06 पीबी 3111 व दूसरे वाहन का नंबर बीआर जीसी 1306 है. वाहन चालक संजय राउत से पूछताछ करने पर बताया कि वाहन लोडेड कोयला इंडोनेशिया का है. यह उच्च गुणवत्ता वाला फुल स्टीम कीमती कोयला है और यह कोयला हल्दिया में लोड हुआ है. इसे नेपाल ले जाना है.

बताया जाता है कि यह कोयला लोहा पिघलाने के लिए उपयोग किया जाता है. सीआइएसएफ के उप समादेष्टा सतीश कुमार ने बताया कि चितरा कोलियरी के तीन नंबर कांटा के नजदीक यह दोनों संदिग्ध वाहन खड़े थे. बताया कि वाहन चालकों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह विदेश के लिए जा रहा कोयला है, इसे नेपाल ले जाया जा रहा है. कागजात की जांच करने पर शक हुआ. कागजात में स्लिप का सीरियल नंबर है और न ही जीएसटी का कोई उल्लेख है. इधर कोयला लोडेड वाहन जब्त होने की सूचना पर मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह चितरा थाना पहुंचे और दोनों वाहन चालकों से पूछताछ की. संबंधित कागजात की भी गहन जांच की. एसडीपीओ ने कहा कि कागजात की जांच-पड़ताल के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि कोयला वैध है या अवैध.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें