देवघर : सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रशासन व प्रभात खबर की अोर से दोपहिया व चार पहिया वाहन चालकों से हेलमेट पहनने व सीट बेल्ट लगाने की लगातार अपील की जा रही है, ताकि शहरवासी मोटर व्हीकल नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक बने. इससे कोई मां-बाप अपने बेटे को अौर कोई बहन अपने भाई को खोने का दंश न झेले, लेकिन नगर निगम की कार्यप्रणाली इस अभियान के बीच रोड़े लगा रही है. निगम प्रबंधन ने विज्ञापन के चंद पैसों के लिए राहगीरों की जान दांव पर लगा दी है.
निगम की अनुमति पर ही संवेदकों ने कचहरी रोड स्थित भगवान टॉकिज के समीप, एलआइसी मोड़ के समीप व थाना मोड़ के आसपास के इलाके में बीच सड़क पर तोरण द्वार खड़े कर रखे हैं. महीनों से खड़े तोरण द्वार पुराने बांस-बल्लों की वजह से आज मौत का द्वार बन कर खड़े हैं.
न जाने कब यह द्वार ढह कर किस राहगीर के सिर पर गिरे अौर वह मौत का शिकार हो जाये, यह कोई बड़ी आश्चर्यजनक बात नहीं होगी. यह उदासीनता निगम की लापरवाही को दर्शाती है. सांसद ने भी सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत अभियान चला रखा है. मगर कुछ चीजें ऐसी हैं जो अभियान में बाधक बनी हुई हैं.
