धर्मांतरण के दबाव का मामला. आरोपित पति व अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम वर्द्धमान पहुंची
Advertisement
देवघर पुलिस ने गठित की एसआइटी
धर्मांतरण के दबाव का मामला. आरोपित पति व अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम वर्द्धमान पहुंची प्रभारी एसपी सुजाता कुमारी व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने परिजनों से ली जानकारी एसडीपीओ कर रहे हैं मामले की मॉनिटरिंग सारठ : पति पवन उर्फ सोहेल द्वारा धर्म बदल कर शादी कर लेने व अपनी पहली पत्नी पूनम […]
प्रभारी एसपी सुजाता कुमारी व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने परिजनों से ली जानकारी
एसडीपीओ कर रहे हैं मामले की मॉनिटरिंग
सारठ : पति पवन उर्फ सोहेल द्वारा धर्म बदल कर शादी कर लेने व अपनी पहली पत्नी पूनम पर धर्म परिवर्तन कराने का दबाव बनाये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद शुक्रवार को देवघर की प्रभारी एसपी सुजाता कुमारी, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह व थाना प्रभारी एनडी राय ने पीड़िता व शिकायतकर्ता पूनम देवी के मायके सारठ पहुंच कर पूछताीछ की. पीड़िता की मां माया देवी व भाई कन्हैया साह ने बताया कि उनकी बेटी को पवन ने सोहेल बन कर प्रताड़ित किया.
एसपी ने मामले में जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया. कांड के अनुसंधान में पहुंचे एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने सुपरविजन के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए भादवि की धारा 387,120 बी,307 को भी जोड़ने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया.
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए टीम वर्द्धमान पहुंची : एसपी ने आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए एसआइटी गठन किया है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसपी सुजाता कुमारी ने पुलिस निरीक्षक राजकुमार प्रसाद के नेतृत्व टीम नींधा, थाना जमुड़िया, जिला वर्द्वमान, पश्चिम बंगाल भेजा.
भाजपा महिला मोर्चा की नेताओं ने भी ली जानकारी : जिला भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष विजया सिंह समेत कई नेताओं ने पीड़िता पूनम के मायके सारठ पहुंच कर मामले की जानकारी ली. अाश्वासन दिया कि हर हाल मे पूनम को न्याय दिलाया जायेगा. मामले को लेकर पुलिस महानिदेशक व राज्य महिला आयोग को शिकायत पत्र भेज कर न्याय की मांग की जायेगी. मौके पर पर्यटन प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष राजीव सिंह उर्फ बबलू, महामंत्री अलका सोनी, उपाध्यक्ष प्रेमलता वर्णवाल, देवघर प्रखंड अध्यक्ष कुसुम शर्मा, बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय समेत कई लोग थे.
पीड़िता को मिले न्याय
जिप अध्यक्ष रीता देवी ने बयान जारी कर कहा है कि पूनम को त्वरित न्याय मिलना चाहिए. पुलिस सक्रियता दिखा कर आरोपितों को गिरफ्तार करे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement