अमन के पिता अमरनाथ तिवारी का कहना है कि मेरा लड़का 29 अक्तूबर 10 बजे दिन से गायब है. घर से वह साइकिल लेकर निकला था. 30 अक्तूबर को कुंडा थाना में एफआइआर दर्ज कराया. इसी दिन एक और बच्चा पटना जंक्शन पर मिला. वह अमन के बारे में कुछ नहीं बता रहा था, लेकिन सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद बताया कि वो मेरे साथ पटना गया था.
30 अक्तूबर को दिन के 10:05 बजे के सीसीटीवी फुटेज में दोनों छात्रों को एक साथ पटना जंक्शन पर देखा गया है. दूसरे छात्र आयुष ने दोपहर बाद अपने पिताजी को फोन पर जानकारी दी कि वह पटना में है. इसके बाद जीआरपी ने करीब तीन बजे दिन में उसे बरामद किया. किंतु अमन उस वक्त पुलिस को नहीं मिला. अब भी उसका साथी अमन के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है. अमन के परिवारवालों का कहना है कि पुलिस यदि कड़ाई से पूछताछ करे तो कुछ पता चल सकता है. पुलिस का कहना है कि बच्चा होने के चलते हम उसपर कड़ाई नहीं कर रहे हैं. अमन के साथ सीसीटीवी फुटेज में पटना जंक्शन पर दिखा है. फिर पटना में 10 बजे दिन से तीन बजे अपराह्न तक वह कहां-कहां गया, इस बारे में पूरी छानबीन करने से पता चल सकता है कि अमन कहां गया है और इस वक्त कहां हो सकता है. अमरनाथ तिवारी ने अपील की है कि अमन के बारे में कोई भी जानकारी उसके मोबाइल नंबर 9931115438 पर दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि पुलिस भी तत्परता से मामले की छानबीन करे ताकि जल्द से जल्द अमन को वापस लाया जा सके.