27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराध: पहली पत्नी पर भी धर्मांतरण का बनाया था दबाव, धर्म बदल कर रचा ली दूसरी शादी

सारठ: सारठ थाना क्षेत्र की एक महिला पूनम देवी ने अपने पति फुलेश्वर साह के धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी कर लेने व उस पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने की लिखित शिकायत थाने में की है. पूनम के दिये आवेदन के अनुसार उसकी शादी 18 जून 2006 हिंदू रीति-रिवाज के साथ सोनारायठाढ़ी […]

सारठ: सारठ थाना क्षेत्र की एक महिला पूनम देवी ने अपने पति फुलेश्वर साह के धर्म परिवर्तन कर दूसरी शादी कर लेने व उस पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने की लिखित शिकायत थाने में की है. पूनम के दिये आवेदन के अनुसार उसकी शादी 18 जून 2006 हिंदू रीति-रिवाज के साथ सोनारायठाढ़ी गांव के पवन कुमार साह पिता फुलेश्वर साह के साथ हुई थी. उसे एक लड़का व एक लड़की हुई.
पिछले सात-आठ माह से पति व ससुर लगातार मारपीट, गाली गलौज कर रहे थे. उसे आत्महत्या के लिए उकसा रहे थे. इसमें ननद गीता देवी व हेमावती देवी भी सहयोग करती थीं. इसी साल दो जुलाई को उसके पति व ससुर ने मारपीट कर उसे बच्चे सहित घर से निकाल दिया. धमकी दी कि अपने मायके से दहेज के रूप मे 50 हजार मांग कर लाना तब घर में घुसना.

ससुराल से निकाले जाने पर वह अपने मायके सारठ आ गयी. सामाजिक प्रयास से 19 अक्तूबर को उसके पति ने मायके वालों को समझा-बुझा कर विदा करने को कहा. पति ने बताया कि उसने नीघा, बंगाल मे जमीन लेकर मकान बनाया है. वहीं ले जाकर रखेगा. पिता ने दूसरे दिन 20 अक्तूबर को पति के साथ विदा कर दिया. पति उसे लेकर नीघा थाना क्षेत्र के जमुड़िया, जिला वर्द्धमान, पश्चिम बंगाल ले गया. दो दिनों के बाद उसके पति ने मुस्लिम धर्म के बारे समझाना शुरू कर दिया. जब उसने इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि वे मुस्लिम धर्म स्वीकार कर चुके हैं. अपना नाम बदल कर पवन कुमार साह की जगह सोहेल खान रख लिया है.

कहा कि उसे भी धर्म परिवर्तन करना होगा. पति ने बताया कि सोनारायठाढ़ी के घर को बेच कर उसी पैसे से यहां जमीन लेकर मकान बना लिया है. उसने जब धर्म परिवर्तन करने से इनकार कर दिया तो पति ने नाराज होकर उसे एक कमरे मे बंद कर खाना-पीना बंद कर दिया. इसी बीच दो मुस्लिम महिलाएं वहां आयीं.
उसमें से एक ने अपना नाम जूही बेगम बताया. वह धर्म परिवर्तन को लेकर दबाव बनाने लगी. इनकार करने पर पति ने एक सप्ताह का समय दिया और कहा कि अब वह यहां से कहीं नहीं जा सकेगी. धर्म परिवर्तन करो, नहीं तो मार कर यही दफना देंगे. इसी बीच पति के बैग से जो दस्तावेज मिले, उसमें एक जमीन सबंधित कागजात व दूसरा निकाहनामा था. इससे पता चला कि पति ने अपना नाम बदल कर जूही बेगम से दिनांक 30 जून 2017 को निकाह कर लिया है. उसने जब अपनी ननद गीता देवी से बात की तो उसने जवाब दिया कि वह अपना धर्म बदल कर उसके साथ रहे. अगर नहीं रह सकती हो तो कहीं जाकर आत्महत्या कर लो. हताश होकर किसी तरह पति के घर से बच्चों को लेकर 29 अक्तूबर को भाग कर अपने मायके सारठ आयी. पूनम ने पुलिस ने न्याय की गुहार लगायी है.
कहते हैं थाना प्रभारी
मामले में थाना प्रभारी एनडी राय ने कहा कि विवाहिता पूनम देवी की शिकायत मिली है. मामला जम्हुरिया, जिला वर्द्धमान, पश्चिम बंगाल का है. इसलिये सारठ थाना की ओर से स्पेशल मैसेंजर के माध्यम से संबंधित थाना को भेज दिया गया है. मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है.
एनडी राय, थाना प्रभारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें