17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा ब्लॉक: ट्रैक अनुरक्षण कार्य के चलते होगी परेशानी, वि‍द्यासागर व सालानपुर के बीच मेगा ब्लॉक आज

जसीडीह: ट्रैक अनुरक्षण कार्य के लिए गुरुवार को विद्यासागर में डाउन लाइन पर दोपहर 12.00 बजे से 15.30 बजे तक व सलानपुर में भी डाउन लाइन पर दोपहर 12.30 बजे से शम 16.00 बजे तक एक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. जिसकी जानकारी आसनसोल बीआरओ आर मित्रो ने दी. उन्होंने बताया कि इस कारण 12304 नई […]

जसीडीह: ट्रैक अनुरक्षण कार्य के लिए गुरुवार को विद्यासागर में डाउन लाइन पर दोपहर 12.00 बजे से 15.30 बजे तक व सलानपुर में भी डाउन लाइन पर दोपहर 12.30 बजे से शम 16.00 बजे तक एक मेगा ब्लॉक लिया जाएगा. जिसकी जानकारी आसनसोल बीआरओ आर मित्रो ने दी.

उन्होंने बताया कि इस कारण 12304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को पटना के मार्ग पर 03 घंटे 20 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा, 13008 उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस को मार्ग में 02 घंटे 20 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा, 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस को मार्ग में 01 घंटा 30 मिनट के लिए नियंत्रित किया जाएगा, 63568 झाझा-आसनसोल एमइएमयू पैसेंजर को मार्ग में 45 मिनट, तथा 73538 जसीडीह-अंडाल पैसेंजर को मार्ग पर 35 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें