Advertisement
चितरा कोलियरी में कोयला चुनने जा रहे ग्रामीण व सुरक्षा गार्ड में झड़प, सुरक्षा गार्ड ने चलायी गोलियां, नौ लोग जख्मी
चितरा: एसपी माईंस चितरा कोलियरी के गिरजा खदान के ओबी डंप में फेंके जा रहे कोयले को चुन रहे ग्रामीणाें पर मंगलवार को सुरक्षा गार्ड ने गोलियां चला दी. इसमें नौ लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों के साथ झड़प होने से कोलियरी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा व धनंजय राय ने गोली चला […]
चितरा: एसपी माईंस चितरा कोलियरी के गिरजा खदान के ओबी डंप में फेंके जा रहे कोयले को चुन रहे ग्रामीणाें पर मंगलवार को सुरक्षा गार्ड ने गोलियां चला दी. इसमें नौ लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों के साथ झड़प होने से कोलियरी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा व धनंजय राय ने गोली चला दी. घायलों में जमुआ गांव के वरुण दास, संतोष दास, राम राणा, अर्जुन दास, किंकर दास, गुड्डू दास, विनोद दास, सुभाष दास आदि को आंख, पैर, जांघ व अन्य जगह गोली छर्रा लगा है.
पहुंचे मंत्री, घायलों को पहुंचाया अस्पताल: घटना की सूचना मिलने पर कृषि मंत्री रणधीर सिंह पहुंचे और सभी घायलों को चितरा कोलियरी अस्पताल पहुंचाया और इलाज कराया. गंभीर रूप से घायल चार लोगों को देवघर अस्पताल रेफर कर दिया गया. आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई व मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर चितरा से जामताड़ा रेलवे साइडिंग जाने वाला कोयला डिस्पैच पूरी तरह से ठप कर दिया गया.
चितरा कोलियरी के दो सुरक्षा गार्ड पर मामला दर्ज : गोली चलाने के आरोप में चितरा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी रूपेश मिश्रा व धनंजय राय पर चितरा थाना में मामला दर्ज किया गया है. इस संबंध में चितरा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि भादवि की धारा 342/307/504/34 आर्म्स एक्ट व एससी/एसटी उत्पीड़न अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement