कहा कि कुशमाहा में सड़को का जाल बिछाया जायेगा. कोई भी गली पीसीसी सड़क से अछूती नहीं रहेगी. उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर पौराणिक तालाब पर छठ घाट निर्माण की बात कही. इस दौरान कई ग्रामीणों ने मंत्री के समक्ष समस्याओं को रखा. मंत्री ने समस्याओं का समाधान करने की बात कही. ग्रामीणों ने जमीन विवाद, पेंशन व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की. मंत्री ने कहा कि 2018-19 में महिला कॉलेज में पठन-पाठन शुरू हो जायेगा.
इसके लिए सरकारी व निजी भवन का तत्काल उपयोग किया जायेगा. कहा कि मधुपुर शहरी जलापूर्ति योजना का डीपीआर बनकर तैयार हो गया है. जिसकी स्वीकृति सरकार ने दे दी है. तकनीकी स्वीकृति के लिए विभाग को भेजा गया है. इसके बाद निविदा निकाली जायेगी. कहा कि दो साल के अंदर शहरी जलापूर्ति योजना तैयार हो जायेगी. उन्होंने कहा कि मधुपुर विधान सभा क्षेत्र में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य, सड़क व बिजली का समुचित लाभ लोगों को मिलेगा. मधुपुर उच्च शिक्षा का हब बनेगा. मौके पर नगर अध्यक्ष अवनि भूषण, सचिन रवानी, जिप सदस्य बलवीर प्रसाद राय, बीस सूत्री अध्यक्ष अवध भैया, प्रमोद विद्यार्थी, दीपक गुप्ता, विनोद झा, सपन मिश्रा, सुभाष पांडेय, अमर शर्मा, अजय सिंह, संजय पाठक, अनिल चक्र वर्ती आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.