कार्यपालक अभियंता ने निर्देश दिया कि 15 दिनों के अंदर नाला से बिजली पोल हटा कर किनारे शिफ्ट करें व जिन स्थानों पर नाला काे कनेक्ट नहीं किया गया, वहां नाला को जोड़न पानी निकास की व्यवस्था दुरुस्त करें. नाला की उपयोगिता शत-प्रतिशत होनी चाहिए, इसमें लापरवाही हुई तो विपत्र में कटौती होगी. कार्यपालक अभियंता ने कनीय अभियंता की मौजूदगी में उक्त कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य करने वाली एजेंसी को बिजली पोल की शिफ्टिंग की राशि पहले ही मुहैया करा दी गयी है, इसमें कोताही बरदाश्त नहीं होगी. मालूम हो कि चौपा-हंसडीहा रोड में कई जगह नाला छोड़-छोड़ कर बनाया जा रही है, नाला की निकासी की ठाेस व्यवस्था किये बगैर आनन-फानन में नाला निर्माण का कार्य चल रहा है.