इस्टर्न रेलवे ने जारी की समय-सारिणी
Advertisement
हावड़ा-दिल्ली दुरंतो का जसीडीह जंक्शन पर ठहराव नौ फरवरी से
इस्टर्न रेलवे ने जारी की समय-सारिणी देवघर : देवघर और संताल परगना के लोगों के लिए अब दिल्ली के लिए खुशखबरी रेलवे ने दी है. अब दुरंतो एक्सप्रेस से लोग दिल्ली तक या हावड़ा तक का सफर कर पायेंगे. रेलवे ने इस आशय का टाइम टेबुल भी जारी कर दिया है. रेलवे के मुताबिक अब […]
देवघर : देवघर और संताल परगना के लोगों के लिए अब दिल्ली के लिए खुशखबरी रेलवे ने दी है. अब दुरंतो एक्सप्रेस से लोग दिल्ली तक या हावड़ा तक का सफर कर पायेंगे. रेलवे ने इस आशय का टाइम टेबुल भी जारी कर दिया है. रेलवे के मुताबिक अब सप्ताह में दो दिन सोमवार और शुक्रवार को रेल यात्री दुरंतो से सफर कर पायेंगे. दुरंतो एक्सप्रेस पहली बार नौ फरवरी-2018 दिन सोमवार को जसीडीह जंक्शन पर 12.25 बजे रूकेगी और यह ट्रेन पटना, मुगलसराय व कानपुर होते हुए नयी दिल्ली को जायेगी. वहीं नयी दिल्ली से दुरंतो 10 फरवरी-2018 को दोपहर 12.55 बजे हावड़ा के खुलेगी.
18 घंटे में जसीडीह से नयी दिल्ली पहुंचेंगे : दुरंतो एक्सप्रेस से लोग 18 घंटे में नयी दिल्ली पहुंचेंगे. दुरंतो एक्सप्रेस(12273) ट्रेन सोमवार और शुक्रवार को जसीडीह जंक्शन पर 12.15 बजे अायेगी, 16.30 बजे पटना पहुंचेगी. 20.45 बजे मुगलसराय, अगले दिन 00.50 बजे कानपुर व सुबह 6.25 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. वहीं नयी दिल्ली से दुरंतो ट्रेन(12274) मंगलवार व शनिवार को 12.55 बजे खुलेगी. 17.48 बजे कानपुर, 21.50 बजे मुगलसराय, अगले दिन 00.50 बजे पटना और सुबह 05.06 बजे जसीडीह पहुंचेगी.
परिवर्तित मार्ग से चलेगी जसीडीह होकर चलेगी दुरंतो: पूर्व रेलवे की सूचना के मुताबिक हावड़ा-नयी दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस धनबाद-मुगलसराय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जसीडीह-पटना-मुगलसराय होकर हावड़ा से 9 फरवरी 2018 से चलेगी. इस तरह पिछले छह अक्तूबर को जसीडीह जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के अलावा इस्टर्न रेलवे के डीजीएम ने जो घोषणा की थी, उसे धरातल पर उतारने की सूचना रेलवे ने जारी कर दिया है.
रांची-दुमका इंटरसिटी के समय में आंशिक परिवर्तन: इस्टर्न रेलवे ने रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस(18619) के समय में आंशिक परिवर्तन किया है. परिचालनगत कारणों से 18619 नंबर की रांची-दुमका इंटरसिटी सुबह 7.15 के बजाय 7.25 बजे दुमका पहुंचेगी.
18 घंटे में जसीडीह से नयी दिल्ली का सफर
नयी दिल्ली जाने के लिए नौ फरवरी-2018 को 12.25 बजे जसीडीह स्टेशन पर पहली बार रूकेगी दुरंतो
जसीडीह-नयी दिल्ली सोमवार व शुक्रवार और दिल्ली से जसीडीह मंगल और शनिवार को चलेगी दुरंतो एक्सप्रेस
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement