19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीजीएम कोर्ट में पांच मुखिया पर परिवाद

सारठ: चितरा थाना के जमुवा गांव के सुबोध दास ने सारठ प्रखंड के पांच मुखिया व दो मुखिया पति पर मधुपुर न्यायालय मे परिवाद दायर कराया है. शिकायत में कहा है कि वह 17 अक्तूबर की शाम सात बजे चितरा से अपने घर जमुवा लौट रहे थे. ट्रांजिट हाउस के पास पीछे से सादा बोलेरो […]

सारठ: चितरा थाना के जमुवा गांव के सुबोध दास ने सारठ प्रखंड के पांच मुखिया व दो मुखिया पति पर मधुपुर न्यायालय मे परिवाद दायर कराया है. शिकायत में कहा है कि वह 17 अक्तूबर की शाम सात बजे चितरा से अपने घर जमुवा लौट रहे थे. ट्रांजिट हाउस के पास पीछे से सादा बोलेरो से पीछा करते हुए मुखिया जयकुमार सिंह, अनिल राव, मो जर्जीस, जयदेव महरा व मुखिया पति रूपेश वर्मा, कुलदीप सिंह बोलेरो से उतरे और जयकुमार सिंह ने राइफल सटा कर गाली गलौज किया.

जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि रणधीर सिंह के बल पर कूद रहे हो. इतने मे अभियुक्त मुखिया अनिल राव, मो जर्जीस व मुखिया पति रूपेश वर्मा ने चेतावनी जाति सूचक गाली देते हुए कहा कि चितरा में काम करना है तो 10 हजार प्रति माह रंगदारी लगेगी.घटना की सूचना चितरा थाना में दी लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ तो न्यायालय की शरण ली. परिवाद संख्या 420/ 2017 धारा 233, 323, 341, 386, 34, 3/4 अनुसूचित जन जाति अत्याचार अधिनियम व 25 ए आर्म एक्ट के तहत पंजीकृत करने का अनुरोध किया है.

अलुवारा मुखिया पर पीएम आवास याेजना में उगाही का परिवाद दायर : सारठ. अलुवारा पंचायत की गीता देवी ने पंचायत के मुखिया पर परिवाद संख्या -418/2017 दायर किया है, जिसमें शिकायत है कि उन्हें प्रखंड से एक पीएम आवास मिला था. प्रथम किस्त के रूप मे 20 हजार मिले थे. इसमें पंचायत के मुखिया जयदेव मेहरा ने 10 हजार रिश्वत ली. दूसरी किस्त में पति से 10 हजार कर्ज बोल कर लिया. राशि की मांग की तो मुखिया गंदी गालियां गाली देने लगे व अभद्र व्यवहार किया. धारा 354बी, 386, 504,149 के तहत परिवाद दर्ज किया गया. वहीं दूसरा परिवाद अलुवारा पंचायत के एक गांव की पीएम आवास की लाभुक महिला ने परिवाद संख्या 419/2017 दर्ज कराया, जिसमें कहा है कि पीएम आवास के तहत मिली राशि में से मुखिया ने रिश्वत ली. गाली-गलौज व अभद्र व्यवहार भी किया. मामले को लेकर 354बी,504,386,149 के तहत परिवाद दर्ज किया गया.
कहते हैं मुखिया पति : मुखिया संघ के जिला सह संयोजक मुखिया पति कुलदीप सिंह ने कहा कि मुखिया जयदेव मेहरा के साथ हुए दुर्व्यवहार के बाद मुखिया संघ की बैठक के बाद उन्हो‍ंने थाने में शिकायत की थी. 14 अक्तूबर को लिख कर दिया गया र्है कि अन्य मुखिया को भी फंसाया जा सकता है. एसपी को भी लिखित शिकायत दी गयी है. 14 की रात्रि को मंत्री व उनके पीए ने जान से मारने की धमकी दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें