इसे सफल बनाने के लिए पैनल लॉयर व पीएलवी की एक बैठक स्थानीय न्याय सदन में हुई जिसमें पीएलवी व पैनल लॉयर शामिल हुए. बैठक में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कुमार क्रांति प्रसाद ने कहा कि सभी पैनल लॉयर पारा लीगल वोलेंटियर सेवा भाव से काम करें व अभियान को गति दें. डालसा के सचिव पीके शर्मा ने कहा कि यह एक व्यापक अभियान है जिससे सभी लोग लाभान्वित होंगे.
इस अवसर पर उपरोक्त न्यायिक पदाधिकारियों के अलावा वरीय एडवोकेट एफ मरीक, संजय कुमार मिश्र, सुनीता मजुमदार, अर्पणा मिश्रा, कविता झा, राजीव रंजन महतो, विनोद सिन्हा, रंजीत कुमार देव, हरेकृष्ण राय, चक्रधर प्रसाद सिंह, पीएलवी राजकुमार साह, विक्की कुमार, चंद्रशेखर यादव आदि थे.