देवघर: शहर के बीच बाजार स्थित सेंट्रल बैंक गली में छह दिन पूर्व बाइक व स्कूटी सवार युवकों द्वारा रंगदारी वसूली के उद्देश्य से फायरिंग कर दहशत कायम करने के मामले में नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. उक्त मामला एएसआइ धनंजय सिंह के प्रतिवेदन पर दर्ज कराया गया है, जिसमें पश्चिम टोला निवासी राहुल सिंह सहित खुशी दत्त द्वारी लेन निवासी छोटू सिंह व कानू टोला निवासी आशीष शर्मा उर्फ डेफनीट को आरोपित बनाया गया है.
कानू टोला निवासी आरोपित आशीष शर्मा उर्फ डेफनीट को पुिलस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्राथमिकी में जिक्र है कि विभिन्न कांडों के अनुसंधान में एएसआइ धनंजय अवंतिका गली के आसपास घूम रहे थे, तभी कुछ लोगों ने आकर बताया कि छह दिन पूर्व स्कूटी व बाइक सवार आरोपित पिस्तौल लहराते हवाई फायर करते हुए तेज गति में भागे थे. इसके पहले एक महीना पूर्व भी इनलोगों द्वारा इसी तरह की फायरिंग कर दहशत कायम करने की कोशिश की गयी थी. इन घटनाओं से आसपास के दुकानदार सशंकित हैं. तत्काल मामले की जांच-पड़ताल में पाया गया कि दोनों घटना में राहुल, छोटू व आशीष उर्फ डेफनीट शामिल है.
टेंटू तुरी हत्याकांड का मुख्य आरोपित है राहुल
प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि आरोपित राहुल टेंटू तुरी हत्याकांड में मुख्य आरोपित रहा है. फिलहाल वह जमानत पर मुक्त है. उसी के नेतृत्व में दुकानदारों से रंगदारी वसूलने का गिरोह संचालित हो रहा है. दुकानदारों में भय व्याप्त करने के लिये ही फायरिंग कर दहशत कायम की कोशिश हो रही है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 645/17 भादवि की धारा 387, 386 व 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
रंगदारी के लिए की थी फायरिंग
जांच में पता चला कि दहशत फैलाने के लिए आरोपितों ने फायरिंग की थी. आसपास के दुकानदारों से इनलोगों द्वारा रंगदारी की भी मांग की जा रही है. रंगदारी वसूलने व दहशत कायम करने के उद्देश्य से ही अकारण बीच बाजार में फायरिंग किया जाता है. इन लोगों का दबदबा बाजार में इस तरह कायम है कि कोई भी व्यवसायी मुंह खोलने को तैयार नहीं हैं. जांच-पड़ताल में प्रथम द्रष्टया आरोपितों के विरुद्ध आरोप की पुष्टि हुई है. गुप्त रूप से यह भी जानकारी मिली है कि कुछ दुकानदारों द्वारा इन सबको रंगदारी भी दी जा रही है.