17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास देखकर विरोधियों की नींद उड़ी

चितरा: थाना क्षेत्र के मोढ़ाबारी गांव में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने रविवार को 200 केवीए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया. ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ मंत्री का स्वागत किया. आदिवासी समाज के लोगों ने नगाड़ा बजाकर पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया. इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि गांव में 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा […]

चितरा: थाना क्षेत्र के मोढ़ाबारी गांव में कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने रविवार को 200 केवीए ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया. ग्रामीणों ने गाजे-बाजे के साथ मंत्री का स्वागत किया. आदिवासी समाज के लोगों ने नगाड़ा बजाकर पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि गांव में 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगा था. ग्रामीणों द्वारा लो वोल्टेज की शिकायत आती थी. इसलिए 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर दिया गया. सारठ विधानसभा क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों को देखकर विपक्षी नेताओं की नींद उड़ गई है. वे हमें बदनाम करने की साजिश करते हैं. लेकिन जब जनता हमारे साथ है तो वे हमारा कुछ बिगाड़ नहीं पायेंगे.

उन्होंने कहा कि मोढ़ाबारी गांव के लोगों की सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा. इस मौके पर भाजपा नेता सुधीर कुमार मंडल, दिलीप मंडल, अमीन मंडल, युद्धिष्ठिर मंडल, मनोज दे, राजेन्द्र मंडल, नरेश मंडल, मानिक मरांडी, हरिधन हेम्ब्रम, हेमधन मरांडी, विषू मरांडी, लुखिन मरांडी, गेड़ा मांझी, देवी मरांडी, गोपाल दत्ता, वैद्यनाथ पाल, रमेश दत्ता, भूदेव मंडल, गुड्डू सिंह समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें