29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्योग, श्रम विभाग व जियाडा की बैठक जियाडा की जमीन पर लगाये जायेंगे उद्योग

देवघर: डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को उद्योग/श्रम विभाग व जियाडा की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में जिले में नये उद्योग लगाने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान डीसी ने जानकारी दी कि सिंगल विंडो सिस्टम के कारण अब उद्योगपतियों को जिले में नये उद्योग लगाने के लिए […]

देवघर: डीसी राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को उद्योग/श्रम विभाग व जियाडा की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में जिले में नये उद्योग लगाने संबंधी विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान डीसी ने जानकारी दी कि सिंगल विंडो सिस्टम के कारण अब उद्योगपतियों को जिले में नये उद्योग लगाने के लिए विभिन्न कार्यालयों का चक्कर लगाना नहीं पड़ रहा है. इस सिस्टम से नये उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए संबंधित लाइसेंस लेने में भी काफी सहूलियत हो रही है. विभाग का सारा काम पेपरलेस हो गया है. इस कारण हार्ड कॉपी विभाग को जमा नहीं करना होगा.
पोर्टल पर जायें, प्रक्रिया पूरी करें, पायें लाइसेंस: डीसी ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम के तहत कोई भी उद्यमी संबंधित विभाग के पोर्टल पर जाकर यदि सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ले, तो उसका आवेदन संबंधित विभाग को चला जायेगा. यही नहीं विभाग उस आवेदन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें लाइसेंस जारी कर देगा.
कई उद्यमियों की समस्या का हुआ निदान: डीसी ने बैठक में नोटिका पेन्ट, शिवांता, शिव-पार्वती इंडस्ट्री, सद्गुरू इंटप्राइजेज आदि की समस्याओं का निराकरण किया गया. जियाडा के बारे में डीसी ने बताया कि जियाडा के पास जो भी पुरानी जमीन है, उसके अलावा नयी जमीन भी उपलब्ध किया जायेगा. इसका सर्वे किया जा रहा है. उक्त नयी व पुरानी जमीन का उपयोग नये उद्योग स्थापित करने में किया जायेगा. साथ ही छोटे एवं नये उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए व्यापार मेला का भी आयोजन किया जायेगा.
व्यापार मेले में लाइसेंसी उद्यमियों का स्टॉल: व्यापार मेला के संबंध में उन्होंने बताया कि जिन लोगों को पूर्व में लाइसेंस मिल चुका है, उनका स्टॉल लगाकर नये उद्यमियों को इसकी जानकारी दी जायेगी. ताकि उनमें भी प्रतियोगिता की भावना आये और अधिक से अधिक संख्या में उद्यमी यहां उद्योग लगाने के लिए आकर्षित हों. बैठक में जीएम डीआइसी दिलीप शर्मा, एलडीएम रविशंकर कुमार सिन्हा, श्रम अधीक्षक राजेश कुमार सिंह, जियाडा के कार्यपालक पदाधिकारी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें