जसीडीहः नक्सलियों द्वारा पटना-किऊल रेल खंड के बीच मनकट्टा स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक उड़ाये जाने की घटना (मालगाड़ी के इंजन को नुकसान होने) के बाद कई ट्रनों की आवाजाही ठप हो गयी है. वहीं कई ट्रनों के रूट डाइवर्ट कर आगे के लिए चलाने की योजना बन रही है.
रेल सूत्रों से जानकारी के अनुसार, घटना के बाद समाचार लिखे जाने तक रात्रि 21 बजकर 13 मिनट से हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस(बनारस एक्सप्रेस) जसीडीह स्टेशन के तीन नंबर प्लेटफार्म पर, 12361 आसनसोल- मुंबई (साप्ताहिक) मधुपुर में खड़ी थी. 13021 अप मिथिला एक्सप्रेस जोड़ामोर स्टेशन पर, 15049 अप पूवांचल एक्सप्रेस सिमुलतला के समीप, विस्फोट के बाद मनकट्टा के आगे हरिद्वार-हावड़ा खड़ी थी.