देवघर : एसडीओ कोर्ट ने वार्ड पार्षद वशिष्ट नारायण सुमन के अलावा पतंजलि नारायण सुमन व सीताराम साहा के विरुद्ध आरइ केस में नोटिस जारी किया गया है. साथ ही नौ अक्तूबर को हाजिर होकर कारणपृच्छा दाखिल करने को कहा गया है. यह मुकदमा बेलाबगान मुहल्ला निवासी अमावती देवी व सिंघवा गांव निवासी कल्याणी देवी ने दाखिल की है.
इसमें उल्लेख है कि दोनों आवेदिका की पुश्तैनी जमीन मौजा बेला बगीचा में अवस्थित है जिस पर विपक्षियों ने साजिश के तहत कब्जा कर लिया है जो संताल पगरना कास्तकारी अधिनियम के विरुद्ध है. इस अवैध कब्जा से उनकी जमीन को वापस कराने की याचना की है. कोर्ट में दाखिल मामले को दर्ज कर सुनवाई के बाद उक्त आदेश दिया है. यह भी खुलासा किया है कि जमीन संबंधी कागजात भी विपक्षियों ने बना लिया है.