सारठ: शुक्रवार की अहले सुबह थाना क्षेत्र के महेशलेटी गांव में दहेज के लिए विवाहिता को ससुराल वालों द्वारा हत्या कर शव जलाने का मामला सामने आया है. मृतका रिंकू देवी की मां इशिया देव्या के बयान पर रिंकू के पति विभीषण कापरी, सास बासुनी देव्या व ननद आशा कुमारी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. घटना के बाद से ही सभी आरोपित फरार हैं.
क्या है मामला
पुलिस को दिये बयान में मृतका रिंकू की मां इशिया देव्या ने बताया कि दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के अस्सीकंघा गांव की इशिया देव्या की लड़की रिंकू देवी की शादी सात वर्ष पूर्व सारठ थाना के महेशलेटी गांव के स्वर्गीय बेंगो कापरी के लड़के विभीषण कापरी के साथ हुई थी. शादी के बाद दो बच्च भी हुआ. कुछ दिनों बाद से ही दामाद व सास बराबर दहेज के रूप में 50 हजार रुपये नगद व मोटरसाइकिल की मांग करने लगे. विरोध करने पर रिंकू के साथ मारपीट भी होती थी. इसके लिए पंचायती भी हुई थी, बावजूद प्रताड़ना कम नहीं हुआ.
शुक्रवार की सुबह सूचना मिलने पर बेटी के ससुराल जाने पर देखा कि बेटी का जला शव खाट के बगल में पड़ा था. इधर, ग्रामीणों के अनुसार, सास व पति ने रात में मारपीट की व सुबह हत्या कर लाश घर के अंदर ही रख कर दरवाजा बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुनीत उरांव व एएसआइ पीएस पांडे दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल के पास से कपड़ा, लकड़ी की सामग्री समेत अन्य बरामद किया. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी में जुटी है. घटना के बाद से ही सभी आरोपित घर छोड़ फरार हो गये.