देवघर: सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने नयी रोस्टर पर ड्यूटी करने से इनकार कर दिया. अब रात में लोगों को वहां दो डॉक्टरों की सुविधा नहीं मिल पायेगी. वहीं ड्यूटी से इनकार किये जाने के बाद तत्काल एक सूचना निर्गत की गयी है कि अगले आदेश तक पुराना रोस्टर ही लागू रहेगा. पुन: अस्पताल के […]
देवघर: सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने नयी रोस्टर पर ड्यूटी करने से इनकार कर दिया. अब रात में लोगों को वहां दो डॉक्टरों की सुविधा नहीं मिल पायेगी. वहीं ड्यूटी से इनकार किये जाने के बाद तत्काल एक सूचना निर्गत की गयी है कि अगले आदेश तक पुराना रोस्टर ही लागू रहेगा. पुन: अस्पताल के सभी डॉक्टरों के साथ सिविल सर्जन व डीएस मंगलवार को बैठक कर राय लेंगे.
इसके बाद डॉक्टरों की ड्यूटी के लिए नया रोस्टर तैयार किया जायेगा. नये ड्यूटी रोस्टर जारी कर दिया गया था और उसकी कॉपी डीसी को भी भेज दी गयी थी.
अधिकांश डॉक्टर नये रोस्टर से नाराज होकर सोमवार को सिविल सर्जन डॉ एसी झा के पास मिलने पहुंचे थे. वहां एक-दो नये डॉक्टरों ने इस्तीफा की भी तैयारी कर ली थी. हालांकि सीएस सहित अन्य ने उक्त डॉक्टर को मनाया और नया रोस्टर रद्द करने की घोषणा की. इसके बाद पुराने ड्यूटी रोस्टर में थोड़ी सुधार कर जारी की जा रही थी. इस पर भी दो-तीन डॉक्टरों की नाराजगी दिखी. इसके बाद मंगलवार को सभी डॉक्टरों के साथ विचार-विमर्श कर नया ड्यूटी रोस्टर तैयार करने का निर्णय लिया गया.