29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन जिंदा कारतूस के साथ उस्मान गिरफ्तार, गया जेल

चितरा : सिकटिया गांव से रात्रि गश्ती के दौरान चितरा पुलिस ने मारगोमुंडा निवासी मो उस्मान अंसारी को तीन जिंदा कारतूस के साथ धर-दबोचा. मो उस्मान अंसारी मधुपुर पेट्रोल पंप डबल मर्डर केस व मारगोमुंडा में संचालित होने वाले अवैध गन फैक्टरी में संलिप्तता है. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि बीती रात […]

चितरा : सिकटिया गांव से रात्रि गश्ती के दौरान चितरा पुलिस ने मारगोमुंडा निवासी मो उस्मान अंसारी को तीन जिंदा कारतूस के साथ धर-दबोचा. मो उस्मान अंसारी मधुपुर पेट्रोल पंप डबल मर्डर केस व मारगोमुंडा में संचालित होने वाले अवैध गन फैक्टरी में संलिप्तता है. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि बीती रात वह पुलिस बल के साथ गश्ती कर रहे थे.

इसी क्रम में सिकटिया में एक संदिग्ध व्यक्ति को घूमते हुए पाया. गश्ती वाहन देख वह भागने लगा. पीछा करते हुए पुलिस ने उसे पकड़ा तो उसने अपना नाम मो उस्मान अंसारी, पिता इस्लाम अंसारी, ग्राम किशनपुर, थाना थाना मारगोमुंडा बताया.
उन्होंने कहा कि उसके जेब की तलाशी लेने पर तीन जिंदा कारतूस भी बरामद हुए. मो उस्मान पर मारगोमुंडा थाना कांड संख्या 36/16 की धारा 25 (1-ए) 26 (2) आर्म्स एक्ट, कांड संख्या 11/16 की धारा 341/323/37/34 भादवि आर्म्स एक्ट समेत अन्य कांडों में संलिप्तता है. थाना कांड संख्या 83/17 दिनांक 22 सितंबर 17 धारा 25(1-बी) 26 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
मधुपुर : चितरा थाना के सिकटिया के निकट तीन कारतुस के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़े गये मारगोमुंडा के किशनपुर निवासी उस्मान मियां की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है. उस्मान किशनपुर स्थित अपने घर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन करता था. चार बार उसके घर से भारी मात्रा में अवैध हथियार व उसके बनाने का औजार पकड़ा गया है. वह बिहार के मुंगेर के कासिम बाजार और लखीसराय जिले के अपराधियों के साथ मिलकर अपने घर में हथियार बनाने का काम बड़े पैमाने पर करता था.
पहली बार वर्ष 2010 में किशनपुर उस समय चर्चा में आया जब उस्मान के घर से पौने दो सौ अर्द्धनिर्मित पिस्तौल समेत एंबेसेडर, बुलेट, तीन बड़ा लेथ मशीन, तीन जेनेरेटर समेत भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामग्री बरामद हुआ था.
28 मार्च 2016 को मधुपुर के एसआर डालमिया रोड में दो पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या कर 10.5 लाख की लूट मामले में भी वह आरोपित है.
इसके अलावा मधुपुर, मारगोमुंडा व सारठ में सड़क लूट, हत्या व आर्म्स फैक्टरी चलाने का कई मामला दर्ज है.
मधुपुर के डबल मर्डर केस में वह चार माह पूर्व ही जेल से छूटा है. हालांकि पेट्रोल पंप कर्मियों की हत्या का मुख्य शूटर बिहार का पंकज उर्फ गुरुजी अब भी फरार है.
कई राज्य के अपराधियों से मिल बनाया था नेटवर्क
आर्म्स सप्लाई के माध्यम से उस्मान ने काफी कम समय में ही बिहार, झारखंड व बंगाल में अपराधियों का एक बडा नेटवर्क खड़ा कर लिया था. उन्हीं लोगों के साथ मिलकर वह घटनाओं का अंजाम देता था.
मधुपुर में डबल मर्डर की घटना के बाद पुलिस ने महीनों तक फरार रहे उस्मान मियां व फुलची के एंकर दास की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा कर रखी थी. हालांकि घटना के तीन महीना बाद पश्चिम बंगाल के नियामतपुर से इन दोनों को पुलिस ने इन दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें