28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खुशखबरी: सारठ का होगा विकास, ट्रांसफॉर्मर पर चढ़ कर बोले कृषि मंत्री, अब अंधेरे में नहीं रहेंगे सारठवासी

चितरा: बुधवार कोे चितरा ग्रिड में लगाने के लिए 50 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर आने की खुशी में बस्ती पालोजोरी से कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में शामिल होकर रैली निकाली और पालोजारी तक पहुंचे. इसके पूर्व चितरा मोड़ पर मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र की जनता को 24 घंटे बिजली दी […]

चितरा: बुधवार कोे चितरा ग्रिड में लगाने के लिए 50 एमबीए का ट्रांसफॉर्मर आने की खुशी में बस्ती पालोजोरी से कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में शामिल होकर रैली निकाली और पालोजारी तक पहुंचे. इसके पूर्व चितरा मोड़ पर मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र की जनता को 24 घंटे बिजली दी जायेगी. कहा कि चितरा ग्रिड से सिमला, पालोजोरी व सारठ को जोड़ा जायेगा.

उसके लिए अलग से 50 मेगावाट का ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. कहा कि 20 मेगावाट बिजली इसीएल चितरा और 50 मेगावाट क्षेत्र की जनता को दी जायेगी. कहा कि पालोजोरी में 220 मेगावाट का सुपर ग्रिड बनाया जायेगा और उससे चितरा ग्रिड को जोड़ा जायेगा. पालोजोरी सुपर ग्रिड को नेशनल ग्रिड से जोड़ा जायेगा. जिससे सारठ विधानसभा क्षेत्र में कभी बिजली नहीं कटेगी.

अब सारठ के बच्चे बिजली की रोशनी में पढ़ेंगे और आगे बढ़ेंगे. मौके पर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, नवल किशोर राय, भूदेव चंद्र महतो, गणेश मंडल, शेखावत अंसारी, अमित यादव, सुब्रत चौधरी, उदयशंकर पांडेय, अनिल महतो, मुखिया दिलीप भोक्ता, गोपीन रजवार, विष्णु राय, नवल किशोर राणा, सुधीर कुमार मंडल, सुप्रकाश चौधरी, प्रवीण सिंह समेत भारी संख्या में ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

बिजली मिलने की खुशी में आतिशबाजी
पालोजोरी. पालोजोरी क्षेत्र में चितरा ग्रिड से बिजली मिलने की खबर से क्षेत्र के लोगों में काफी हर्ष है. बुधवार को चितरा ग्रिड के लिए 50 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर मिलने की खबर सुनते ही पालोजोरी के महावीर चौक पर लोगों ने जमकर आतिशबाजी की. लोगों ने कहा कि कृषि मंत्री ने जो वादा किया था उसे पूरा किया है. मंत्री ने कहा कि वर्तमान में पालोजोरी में आठ सिमला में छह व सारठ पावर सब स्टेशन में 12 मेगावाट बिजली की खपत होती है. इस ट्रांसफॉर्मर की क्षमता 50 मेगावाट की है. मौके पर विष्णु राय, महेंद्र राणा, संतोष साह, गुलशन कुमार, पिंटू हालदार, सुरजीत मंडल उर्फ बापी मंडल, कटकी साह, तपन तिवारी, टुना सिंह, रविंद्र नाथ रूज, रॉबिन चार, पिंटू वर्णवाल, गोरा दास, रामचंद्र यादव, दिनेश यादव, प्रदीप राउत, आशीष रूज, पप्पू साह, राजेश कापरी, पप्पू कापरी, रमेश टुडू, पैगाम अंसारी सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
कृषि मंत्री ने गिनायी एक हजार दिन की उपलब्धियां
पालोजोरी. सारठ विधान सभा को विकास के उच्च पायदान पर पहुंचाते हुए इसे पूरी तरह से हाइटेक बनाना मेरा लक्ष्य है और इसके लिए वह रात दिन जुटे हुए हैं. उक्त बातें सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय में सरकार के एक हजार दिन की उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए कहीं. कहा कि सरकार ने एक हजार दिनों में जनता के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किये हैं. इनमें पेंशन योजना की जटिलताओं को समाप्त किया. पंचायत प्रतिनिधियों को अधिकार दिया. राज्य में स्थानीय नीति बनायी गयी. इस अवसर पर लोगों के बीच राज्य सरकार के एक हजार दिनों की उपलब्धि से संबंधित पुस्तक का भी वितरण किया गया. पुस्तक के माध्यम से सरकार के कार्यों का लेखा-जोखा भी जनता के समक्ष रखा. मौके पर प्रमुख सीताराम टुडू, उप प्रमुख हैदर अली, 20 सूत्री अध्यक्ष रोहित राय, बीडीओ, 20 सूत्री उपाध्यक्ष त्रिवेणी मंडल, मुखिया शाहिदा खातून, आबुल हसन, रेखा कुमारी, उमेश यादव, जहिरन बीबी, देवेन्द्र मुर्मू के अलावे वष्णिु राय, संतोष साह, गुलशन कुमार, पिंटू हालदार, सुरजीत मंडल उर्फ बापी मंडल, कटकी साह, तपन तिवारी, टुना सिंह, रविंद्र नाथ रूज, रॉबिन चार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें