29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्ला पंचांग में महालया आज: जागो तुमि जागो, जागो दुर्गा

देवघर: बाबा नगरी में शक्ति की देवी दुर्गा की आराधना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार अलग-अलग पंचांग के अनुसार दो दिन महालया होगा. भक्त मंगलवार व बुधवार दो दिन महालया सुन सकेंगे. बांग्ला पंचांग में मंगलवार को अमावस्या है. इस दिन ही मंदिर के शिखरों से महालया के गीत बजने लगेंगे. […]

देवघर: बाबा नगरी में शक्ति की देवी दुर्गा की आराधना की तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस बार अलग-अलग पंचांग के अनुसार दो दिन महालया होगा. भक्त मंगलवार व बुधवार दो दिन महालया सुन सकेंगे. बांग्ला पंचांग में मंगलवार को अमावस्या है. इस दिन ही मंदिर के शिखरों से महालया के गीत बजने लगेंगे. महालया के साथ ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगेगी.

इस संबंध में पं मनोज महाराज ने कहा कि बांग्ला पंचांग के अनुसार मंगलवार दिन के 11:30 बजे अमावस्या शुरू हो जायेगा. बांग्ला मान्यता के अनुसार समय, प्रहर, तिथि व पल काम करता है. अमावस्या दिन में ही पड़ने से महालया शुरू हो जायेगा, जबकि मिथिला पंचांग व हरिद्वार पंचांग के अनुसार महालया बुधवार को है. भक्त बुधवार को महालया कर गुरुवार को कलश स्थापित करेंगे. बाबा नगरी में दोनों मतों के लोग हैं, इसलिए यहां दो दिन महालया होगा.

आज नेत्रदान करेंगे मूर्तिकार
बांग्ला मान्यता के अनुसार मूर्तिकार मां दुर्गा की आंखों को बनाते हैं, जिसे चक्षुदान भी कहा जाता है. इसका अर्थ होता है आंखें प्रदान करना. नेत्रदान करने के वक्त मूर्तिकारों की आंखें नम हो जाती हैं, क्योंकि इस दिन के बाद उनके आंगन से मां की विदाई की तैयारी शुरू हो जाती है. पांचवें दिन के बाद मां उनके आंगन से चली जाती हैं.
यह जािनए : 21 को प्रतिपदा (सुबह 9.58 तक), 22 को द्वितीय (सुबह 10.06 तक), 23 को तृतीय (सुबह 10.46 तक), 24 को चतुर्थी (दिन के 11.52 बजे तक), 25 को पंचमी (दोपहर 1.26 बजे तक), 26 को षष्ठी (दिन 3.19 बजे तक), 27 को महासप्तमी (शाम 5.22 तक), 28 को महा अष्टमी (शाम 7.27 बजे तक), 29 को महानवमी (रात 9.23 तक) व 30 को विजयादशमी रात 11 बजे तक है़ पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कूष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी, नौवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा होगी. कलश विसर्जन व मां को विदाई विजयादशमी को दी जायेगी .
बांग्ला पंचांग के अनुसार
25 सितंबर महापंचमी
26 महाषष्ठी
27 महासप्तमी
28 महाअष्टमी
29 महानवमी
30 विजया दशमी
भक्त रखेंगे नौ दिवसीय व्रत
मां की पूजा का भक्त बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नौ दिवसीय पूजा के दौरान नौ दिनों तक व्रत रखेंगे. मां को प्रसन्न करने के लिए पूरे दिन मां का पाठ करेंगे. कई भक्त हठी भक्त निर्जला व्रत रखेंगे. ऐसे भक्त पूजा के दौरान जल तक ग्रहण नहीं करेंगे.
सुबह 9:58 बजे तक है प्रतिपदा
इस बार प्रतिपदा काफी कम समय के लिए मिल रहा है. 21 सितंबर को प्रतिपदा सुबह 9:58 बजे तक ही है. इस कारण भक्तों को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें