देवघर : सेशन जज चार लोलार्क दुबे ने हत्या के दो मामलों में दो पुलिस पदाधिकारियों शिव कुमार पाठक व सेबेस्तियन बारला के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर कोर्ट में हाजिर करने का आदेश देवघर एसपी काे दिया है. यह आदेश गुरुवार को जारी कर दिया है. साथ ही इन दोनों के वेतन व पेंशन भुगतान पर रोक लगाने का आदेश दिया है.
यह कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद भी गवाही देने के लिए लंबे अरसे से हाजिर नहीं होने के कारण की गयी है. न्यायालय के वारंट जारी करने के बाद भी कोर्ट में ये दोनों अधिकारी हाजिर नहीं हुए थे. न्यायिक प्रक्रिया के तहत गैर जमानती वारंट जारी किया गया व एसपी को आदेश दिया गया कि अगली तिथि को गिरफ्तार कर कोर्ट में गवाही के लिए हाजिर करें.
सेशन ट्रायल केस नंबर 47 ए/2006 के आइओ शिव कुमार पाठक हैं, जबकि सेशन ट्रायल नंबर 87 /2015 के आइओ सेबेस्तियन बारला हैं. दोनों घटनायें मोहनपुर थाना क्षेत्र में घटी थीं. दोनों केस में अभियोजन पक्ष से गवाही पूरी हो चुकी है. आइओ की गवाही नहीं होने के कारण मामला लंबित है व आरोपित जेल में बंद हैं.