22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन पदाधिकारी संघ ने मनाया शहीद दिवस, डीएफओ ने कहा जीवन से जुड़ी है वनों की रक्षा

देवघर: अखिल भारतीय वन पदाधिकारी संघ की ओर से सोमवार को खिजुरिया वन विभाग के रेस्ट हाउस में वन शहीद दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएफओ ममता प्रियदर्शी, दुमका डीएफओ कुमार अभिषेक व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया. सभी अतिथियों ने वन सेवा में कार्य के दौरान शहीद […]

देवघर: अखिल भारतीय वन पदाधिकारी संघ की ओर से सोमवार को खिजुरिया वन विभाग के रेस्ट हाउस में वन शहीद दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि डीएफओ ममता प्रियदर्शी, दुमका डीएफओ कुमार अभिषेक व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने संयुक्त रूप से किया. सभी अतिथियों ने वन सेवा में कार्य के दौरान शहीद हुए कर्मी व पदाधिकारियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. डीएफओ ममता प्रियदर्शी ने कहा कि पद कोई भी हो, कद्र सबकी होनी चाहिए. सीखने का कोई दायरा नहीं होता है.

हमेशा सीखने की ललक होनी चाहिए. निश्चित रूप से संगठन का यह कार्यक्रम पदाधिकारियों में उनके अधीन कर्मी व पदाधिकारी के प्रति चेतना लायेगी. वनों की सुरक्षा जीवन की रक्षा से जुड़ा है. वनाें की रक्षा करने वाले जंगल व पहाड़ में केवल सेवा नहीं देते हैं, बल्कि पर्यावरण से जुड़े मनुष्य के जीवन की रक्षा भी करते हैं. पर्यावरण मनुष्य के जीवन से भी जुड़ा है. वनों की रक्षा में अब तक जो भी कर्मी व पदाधिकारी शहीद हुए हैं, उन्हें हमेशा सम्मान मिलना चाहिए.

वनों की रक्षा के लिए कटिबद्ध : अभिषेक : दुमका डीएफओ कुमार अभिषेक ने कहा कि वनों की रक्षा के लिए विभाग पूरी तरह कटिबद्ध है. वनों की रक्षा के लिए पूरी टीम लगी हुई है. वन सेवा में कर्मी व पदाधिकारी बलिदान देकर केवल एक राज्य नहीं, बल्कि विश्व की रक्षा कर रहे हैं. वनों की रक्षा में जागरूकता भी जरूरी है. कई बार अज्ञानता की वजह से ग्रामीण वनों की कटाई कर देते हैं. उन्हें भी जागरूक करना सबकी जिम्मेवारी है.
इन राज्यों से आये संघ के पदाधिकारी व कर्मी : झारखंड समेत बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, नागालैंड, हरियाणा, उत्तराखंड, तेलांगाना राज्य से संघ के पदाधिकारी व कर्मी शहीद दिवस में शामिल होने आये.
जान जोखिम में डाल कर करते हैं नौकरी : दिग्विजय
वन पदाधिकारी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने वन शहीद दिवस के रूप में अधिसूचना जारी कर दी है. वन सेवा क्षेत्र के शहीदों का सम्मान होना चाहिए. वनों की सुरक्षा में कर्मचारी व पदाधिकारी जान जोखिम में डालकर नौकरी करते हैं. सरकार शहीदों को मुआवजा राशि एक करोड़ रुपये तक देने की घोषणा करे. इस मौके पर चेयरमैन सुभाष डोगरे, महामंत्री कमल सिंह, कमलेश्वर प्रसाद, छोटेलाल साह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें