भक्तों की कतार मंदिर परिसर से निकल कर जलसार चिल्ड्रेन पार्क तक पहुंच गयी थी. शनिवार शाम तक 27 हजार 922 कांवरियों ने जलार्पण किया. इसमें प्रवेश कार्ड से 27, 143 व शीघ्र दर्शनम कूपन से 779 भक्तों ने जलार्पण किया. भक्तों की भीड़ दोपहर में कुछ थम गयी. फिर शाम होते ही श्रृंगार पूजा में भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तगण मंदिर परिसर में लोकगीत पर कांवर के साथ नाचे-झूमे. इससे मंदिर का नजारा देखने लायक बन गया था.
Advertisement
अनोखे कांवर के साथ पहुंचे श्रद्धालु
देवघर: धार्मिक नगरी में शुक्रवार से चल रहे अढ़ैया मेले का समापन रविवार को होगा. यह ढाई दिनों तक चलता है. शनिवार तक 60 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर मंगल कामना की. शनिवार को बाबा मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. इसमें बिहार के […]
देवघर: धार्मिक नगरी में शुक्रवार से चल रहे अढ़ैया मेले का समापन रविवार को होगा. यह ढाई दिनों तक चलता है. शनिवार तक 60 हजार श्रद्धालुओं ने जलार्पण कर मंगल कामना की. शनिवार को बाबा मंदिर में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा. इसमें बिहार के लखीसराय, बड़हिया, मुंगेर, बाढ़, बख्तियारपुर, मधुबनी, दरभंगा आदि कई स्थानों से भक्त शामिल हुए. भक्तों से मंदिर परिसर पटा रहा. भक्त अब भी झूमते-गाते बाबाधाम पहुंच रहे हैं.
शनिवार को बाबा मंदिर का पट सुबह 4:5 बजे खुला. सरकारी पूजा का समापन होते ही भक्तों के लिए पट खोला गया. इससे कतार में लगे भक्तों में उत्साह भर गया. भक्त बोल बम का जयकारा लगाते हुए मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement