22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूषित पानी पी रही 16 हजार की आबादी

सारवां: ग्रामीण क्षेत्रों में पेय जलापूर्ति का दावा विभाग के कागजों पर ही है. लाखों खर्च कर सारवां व भंडारो पंचायत की 16 हजार की आबादी को साफ पानी मुहैया कराने कराने के लिए जलापूर्ति योजना शुरू की गयी थी. जिससे लोगों को उम्मीद जगी कि अब उन्हें भी स्वच्छ पेयजल मुहैया हो सकेगी. लेकिन […]

सारवां: ग्रामीण क्षेत्रों में पेय जलापूर्ति का दावा विभाग के कागजों पर ही है. लाखों खर्च कर सारवां व भंडारो पंचायत की 16 हजार की आबादी को साफ पानी मुहैया कराने कराने के लिए जलापूर्ति योजना शुरू की गयी थी. जिससे लोगों को उम्मीद जगी कि अब उन्हें भी स्वच्छ पेयजल मुहैया हो सकेगी. लेकिन विभाग की उदासीनता के कारण लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. तीन साल पहले बोरिंग के साथ-साथ धंसे मोटर व पाइप क्या धंसा लोगों को पानी ही मिलना दूभर हो गया. तीन सालों में विभाग ना ही नया मोटर लगा सका और ना ही पाइप सप्लाई दुबारा शुरू हो सकी. इसी बीच रांची से टीम भी आयी और जांच कर चली भी गयी. लेकिन आज भी लोग कुएं का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. यही कारण है कि आये दिन गांवों में डायरिया भी फैल रहा है.

अगर जलापूर्ति बंद हाेने के लिए पीएचइडी जिम्मेवार है तो बीमारी फैलने के पीछे स्वास्थ्य विभाग भी कम जवाबदेह नहीं है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से भी कुआं में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी नहीं हो रहा है. पीएचइडी की ओर से गंभीरता नहीं दिखाने व स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं करने के कारण ग्रामीण बीमार पड़ रहे हैं.
ग्रामीणों ने कहा : नहीं सुनी जा रही समस्या
हरेश वर्मा, नंदू कुमार वर्मा, शिवचरण मांझी, पार्थनंदन, नवीन वर्मा, श्याम वर्मा, सरलू रवानी, नुनुजी साह, संजय साह, मनोज पांडेय, राजेश पांडेय, कारू पांडे, मुकेश राय, टुनटुन रवानी, राजा शर्मा, भीम राउत, राजेंद्र राणा, पप्पू राणा, दिलीप रवानी, सलीम अंसारी, अनवर अंसारी, अनूप साह आदि ने कहा कि कई दफा जलापूर्ति चालू करने की मांग विभाग से की. लेकिन उनकी मांगों को अनसुना कर दिया गया. जनप्रतिनिधि भी लोगों की समस्या के प्रति गंभीर नहीं दिखा रहे हैं. अब जब कुआं का पानी ही एकमात्र सहारा है तो स्वास्थ्य विभाग भी ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं कर रहा है.
इन जगहों पर हाेनी थी जलापूर्ति
सारवां व भंडारो पंचायत के सारवां, भंडारो , पांचुडीह, गोलाबाजार, मझीलाडीह, गोलाबाजार, गादी, बस स्टैंड महतोडीह आदि मुहल्लों के लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो पाती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें