निर्णय. नगर निगम के अपर आयुक्त ने की बैठक
Advertisement
बाघमारा में बनेगा आधुनिक सुविधाओं से युक्त बस स्टैंड
निर्णय. नगर निगम के अपर आयुक्त ने की बैठक देवघर : समाहरणालय सभागार में नगर निगम के अपर आयुक्त महेश सौंथालिया की अध्यक्षता में स्टेक होल्डर्स की बैठक हुई. इसमें बाघमारा में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अंतर राज्यीय बस अड्डा बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए डीपीआर बन रहा है. अपर आयुक्त ने कहा […]
देवघर : समाहरणालय सभागार में नगर निगम के अपर आयुक्त महेश सौंथालिया की अध्यक्षता में स्टेक होल्डर्स की बैठक हुई. इसमें बाघमारा में आधुनिक सुविधाओं से युक्त अंतर राज्यीय बस अड्डा बनाने का निर्णय लिया गया. इसके लिए डीपीआर बन रहा है.
अपर आयुक्त ने कहा कि सभी लोगों के विचारों को नोट कर लिया गया है. इसमें अच्छी सलाह को जोड़ा जायेगा. इसके बाद डीपीआर को फाइनल टच दिया जायेगा. इस दौरान बाबाधाम में शिवभक्तों की परेशानी को देखते हुए शिवगंगा के िकनारे आधुनिक सुविधाओं से युक्त वृहत शौचालय बनाया जायेगा. इस पर विस्तार से चर्चा हुई.
उन्होंने कहा कि समाहरणालय में दो बैठकें एक साथ रखी गयी थीं. दूसरी बैठक में पॉलिथीन पर चर्चा हुई. इसमें देवघर को पॉलिथीन मुक्त बनाने पर सहमति बनी. इसका पालन नहीं करनेवालों पर कानून का डंडा चलेगा. बैठक में डिप्टी मेयर नीतू देवी, जोनल अध्यक्ष रीता चौरसिया, जोनल अध्यक्ष आशीष झा उर्फ कन्हैया झा, जोनल अध्यक्ष रवि राउत, जोनल अध्यक्ष मृत्युंजय राउत, वशिष्ठ नारायण, शहनाज परवीन, गीता शर्मा, बिहारी महतो, दिनेश यादव, सुधीर पासी, प्रशिक्षु आइएस कर्ण सत्यार्थी व सीओ जयवर्द्धन कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement