एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सारठ थाना प्रभारी को अविलंब कार्रवाई करने का निर्देष दिया.इसके बाद 15 मिनट के अंदर ही थाना प्रभारी एनडी राय सीएचसी पहुंचे तथा चिकित्सक से घटना की जानकारी ली. चिकित्सक डाॅ विधु बिनोद ने बताया कि पीड़िता के आंतरिक अंगो में गहरे जख्म हैं. उसकी हालत काफी नाजुक थी. इस कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
इसके बाद थाना प्रभारी भथरिया गांव पहुंचे और दो युवकों को हिरासत में लिया. पुलिस ने उनके नाम का खुलासा नहीं किया है. पीड़िता का बयान दर्ज करने के लिए देवघर सदर अस्पताल में पुलिस की टीम भेजी गयी है. सारठ पुलिस निरीक्षक विनोद कुमार एवं मधुपुर एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने थाने पहुंच कर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

