श्रद्धालुओं के लिए रूटलाइन में पानी, बिजली व लाइटिंग की व्यवस्था यथावत रखने का निर्देश सीइओ नगर निगम, कार्यपालक अभियंता विद्युत वितरण प्रमंडल तथा एनडीसी को दिया गया. खास निर्णय यह लिया गया है कि भादो मेले के दौरान भी बाबा मंदिर शीघ्र दर्शनम के लिए 500 रुपये का ही कूपन जारी होगा. इसमें श्रावणी मेले की तरह भादो में पांच सौ रुपये ही दर रखा गया है.
Advertisement
भादो मेले की तैयारी: डीसी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, भादो मेले में बीएड कॉलेज तक व्यवस्था यथावत
देवघर: जिला प्रशासन ने रविवार को भादो मेला में रहने वाली पूरी व्यवस्था के संदर्भ में अधिकारियों की बैठक की. बैठक की अध्यक्षता डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने की. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि भादो मेले में भी भीड़ रहेगी, इसलिए बीएड कॉलेज तक पंडाल को रखने का निर्णय लिया गया. जलसार मोड़ […]
देवघर: जिला प्रशासन ने रविवार को भादो मेला में रहने वाली पूरी व्यवस्था के संदर्भ में अधिकारियों की बैठक की. बैठक की अध्यक्षता डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने की. इस अवसर पर डीसी ने कहा कि भादो मेले में भी भीड़ रहेगी, इसलिए बीएड कॉलेज तक पंडाल को रखने का निर्णय लिया गया. जलसार मोड़ के पास एवं तिवारी चौक के बगल में अस्थायी शौचालय रखने का निर्देश दिया गया.
भादो मेले में तैनात रहेंगे 10 एंबुलेंस : डीसी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि भादो मेले में कम से कम 10 एंबुलेंस की व्यवस्था रखें ताकि आवश्यकतानुसार कांवरिया को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके. पर्याप्त डॉक्टर व पारा मेडिकल स्टाफ रहें ताकि श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके. उन्होंने कहा कि बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, जलसार मोड़, क्यू कॉम्प्लेक्स आदि जगहों की सफाई लगातार रहे और पानी टैंकर की व्यवस्था रहे. रूट लाइन से जुड़े जलापूर्ति को रात्रि 11 बजे से चालू कर दें. कार्यपालक अभियंता विद्युत कार्य प्रमण्डल, धनबाद को बाबा मंदिर में एसी एवं विद्युत व्यवस्था का पुन: पर्यवेक्षण कर इसे उपयुक्त बनाने एवं भादो भर अपने कर्मी को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया. डीसी ने विद्युत विभाग के अधिकारी से कहा कि शुल्क रहित होने पर पोल को छोड़कर अन्य जगहों में स्पाइरल लाइट लगा रहने दें. साथ हीं विद्युत कार्य प्रमंडल एवं विद्युत वितरण को समन्वय कर ट्रीपिंग पर नियंत्रण करने का निर्देश दिया.
तीन हजार से अधिक फोर्स होंगे तैनात : डीसी ने कहा कि भादो मेले के दौरान तीन हजार से अधिक संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी. पुलिस बल के अलावा भादो में 50 नागरिक सुरक्षा स्वयं सेवकों की सेवा ली जायेगी. यातायात व्यवस्था को यथा संभव श्रावणी मेला के जैसा रखा जाये. इसके लिए डीटीओ व यातायात पुलिस उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, एसी अंजनी कुमार दुबे, एसडीओ सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement