स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा
Advertisement
शौचालय निर्माण में तेजी लायें : डीसी
स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा देवघर : समाहरणालय में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत देवघर, देवीपुर, मधुपुर, मारगोमुंडा, सारठ, सारवां, पालोजोरी, सोनारायठाढ़ी, मोहनपुर व करौं प्रखंड के समन्वयकों, जिला समन्वयक व एसएचजी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. डीसी ने खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए शौचालय […]
देवघर : समाहरणालय में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत देवघर, देवीपुर, मधुपुर, मारगोमुंडा, सारठ, सारवां, पालोजोरी, सोनारायठाढ़ी, मोहनपुर व करौं प्रखंड के समन्वयकों, जिला समन्वयक व एसएचजी के साथ समीक्षात्मक बैठक की. डीसी ने खुले में शौच से मुक्त कराने के लिए शौचालय निर्माण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा की. डीसी ने देवघर जिले की प्रगति को बढ़ाने की बात भी कही, इस दौरान कुछ प्रखंड समन्वयकों ने कहा कि अभी धनरोपनी का मौसम चल रहा है व लोग खेती में लगे हुए हैं. इस कारण संबंधित प्रखंड में शौचालय का निर्माण कार्य धीमा चल रहा है.
वहीं कुछ प्रखंड समन्वयकों ने बताया कि उनके क्षेत्र के मुखिया संज्ञान नहीं ले रहे हैं, इस वजह से यह कार्य धीमी गति से चल रहा है. डीसी ने कहा कि सभी प्रखंडों में खेती का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. अब शौचालय निर्माण में अड़चनें आने की संभावना नहीं है. शौचालय निर्माण कार्यों में तेजी लायें. डीसी ने एसएचजी के माध्यम से देवघर प्रखंड को 25, सारवां को 20, मधुपुर को 25 और सारठ को 20 शौचालयों का निर्माण कराने का निर्देश दिया. अगले सप्ताह जिले के सभी प्रखंडों को कुल तीन हजार शौचालयों का निर्माण कराने का सुझाव दिया. इसमें एसएचजी के माध्यम से एक हजार व प्रखंड समन्वयकों के माध्यम से दो हजार शौचालयों का निर्माण कराया जाना है. निर्मित शौचालयों का फोटो खींचकर वेबसाइट पर अपलोड करने की बात भी कही गयी. बैठक में डीडीसी जन्मेजय ठाकुर, जिला समन्वयक, प्रखंड समन्वयक आदि थे.
सभी विभागाें के लिपिकों के साथ भी की बैठक
विकास भवन में डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने समाहरणालय संवर्ग समेत कई विभागों के लिपिकों के साथ बैठक की. इसमें प्रधान लिपिक व सहायक लिपिकों को निर्धारित समय में फाइल निष्पादित कर संबंधित पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कोई फाइल पेंडिंग नहीं होनी चाहिए, कार्यप्रणाली कुशल होनी चाहिए. बैठक के बाद डीसी ने विकास भवन का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर डीडीसी जन्मेजय ठाकुर समेत अन्य थे.
एक और आराेपित मोहनपुर से गिरफ्तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement