देवघर : श्रावणी मेले को लेकर देवघर में उत्साह का माहौल है. देशभर से कांवरियां वहां जुट रहे हैं. प्रभात खबर डॉट कॉंम भी पहले दिन से ही बाबाधाम की महाआरती का सीधा प्रसारण कर रहा है. आप रोज शाम साढ़े सात बजे हमारे वेबसाइट व फेसबुक पेज पर लाइव महाआरती देख सकते हैं. आप धूप -दीप, ढोल की आवाज के साथ भक्तिमय माहौल का आप आनंद उठा सकते हैं
महाआरती में घंटी, शंख, ढोल की आवाज और पूजा अर्चना में उपयोग होने वाले धूप, दीया, पुष्प और अगरबत्ती ऐसे माहौल को गढ़ती है, जिसे देख आप स्वत : प्राचीन परंपरा से जुड़ जाते हैं. शाम के वक्त महाआरती का आयोजन होता है. इस भक्तिमय माहौल के बीच प्रभात खबर डॉट कॉम लगातार बाबा बैद्यनाथ धाम की महाआरती का सीधा प्रसारण कर रहा है.