देवघर : मोहनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मुहल्ले में शुक्रवार रात को दो घरों में हजारों की चोरी हो गयी. चोरों ने बैजनाथ चक्रवर्ती व पवन सिंह के घरों को निशाना बनाया. बैजनाथ चक्रवर्ती के घर पर कोई नहीं था, चोरों ने घर का ताला तोड़कर टीवी समेत कई सामान निकाल लिया, काली मंदिर केे समीप पवन सिंह के घर सभी सो रहे थे, तभी चोर छत के जरिये घर में प्रवेश किया. उसके बाद सोने की अंगूठी, कपड़े समेत अन्य सामग्री ले उड़े. इसकी सूचना मोहनपुर थाने को दी गयी है.
रामपुर मुहल्ले में पुलिस की पेट्रोलिंग नहीं होने से आय दिन चोरी की घटनाएं हो रही है.
