मधुपुर में एसीबी दुमका टीम ने की कार्रवाई, भेजा जेल
Advertisement
मुखिया को 10 हजार घूस लेते पकड़ा
मधुपुर में एसीबी दुमका टीम ने की कार्रवाई, भेजा जेल लखनुवा गांव के लालजी दास की शिकायत पर कार्रवाई विपत्र पर हस्ताक्षर के एवज में 70 हजार मांगने की शिकायत मधुपुर : साप्तर पंचायत की मुखिया शोभा देवी को निगरानी विभाग की टीम ने 10 हजार रूपया घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा. निगरानी की टीम ने […]
लखनुवा गांव के लालजी दास की शिकायत पर कार्रवाई
विपत्र पर हस्ताक्षर के एवज में 70 हजार मांगने की शिकायत
मधुपुर : साप्तर पंचायत की मुखिया शोभा देवी को निगरानी विभाग की टीम ने 10 हजार रूपया घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा. निगरानी की टीम ने मुखिया के मधुपुर शहर के कुंडू बंगला अंतर्गत चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित आवास से घूस की रकम के साथ गिरफ्तार किया. मुखिया कल्वर्ट के विपत्र पर हस्ताक्षर करने से पूर्व लखनुवा के लालजी दास से उक्त राशि ले रही थी. बताया जाता है कि मनरेगा योजना से माधोपुर में लालजी दास के खेत के पास एक कल्वर्ट का निर्माण तकरीबन पांच लाख की लागत से किया जा रहा था. यह काम मनरेगा योजना से होने के कारण विभागीय दर्शाया गया था. लेकिन काम लालजी दास ने ही कराया था.
आरोप है कि इसी काम के विपत्र का भुगतान करने से पूर्व 70 हजार राशि बतौर पगड़ी मांगी गयी थी. पैसे नहीं देने के कारण विपत्र रोक कर रखा गया था. जिसके बाद लालजी दास ने निगरानी से संपर्क किया. योजना के अनुसार 10 हजार की राशि लेकर चित्रगुप्त कॉलोनी स्थित मुखिया के घर वे पहुंचे. जैसे ही लालजी दास पैसे देकर निकले निगरानी की टीम ने मुखिया शोभा देवी को रकम के साथ पकड़ लिया. टीम उन्हें अपने साथ दुमका ले गयी. हालांकि उनके पति निरंजन पांडेय को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया. निगरानी टीम शिकायतकर्ता को भी अपने साथ दुमका ले गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement