Advertisement
दुमका आरडीडीइ अशोक शर्मा ने लिया देवघर डीइओ का अतिरिक्त प्रभार, कहा वेतन, प्रोन्नति आिद मामलों का निबटारा प्राथमिकता
देवघर : संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार शर्मा ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर का अतिरिक्त प्रभार प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सीवी सिंह से ग्रहण किया. प्रभात खबर से बातचीत में प्रभारी डीइओ अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान, समय पर […]
देवघर : संताल परगना के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अशोक कुमार शर्मा ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर का अतिरिक्त प्रभार प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सीवी सिंह से ग्रहण किया. प्रभात खबर से बातचीत में प्रभारी डीइओ अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान, समय पर प्रोन्नति, कर्मचारियों के लंबित मांगों का त्वरित निबटारा व सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समय पर लाभ देना पहली प्राथमिकता होगी.
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण के लिए उपलब्ध राशि का उपयोग अविलंब सुनिश्चित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मैट्रिक व इंटर के खराब परीक्षा परिणाम के लिए शिक्षकों को दंडित किया जायेगा. वहीं बेहतर परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया जायेगा. मैट्रिक व इंटरमीडिएट के खराब परीक्षा परिणाम सहित योजना कार्यों की समीक्षा 31 जुलाई को आरमित्रा प्लस टू स्कूल में की जायेगी. प्रत्येक महीने समस्या समाधान शिविर आयोजन किया जायेगा. इस शिविर पर अंतिम निर्णय 31 जुलाई को आयोजित समीक्षा बैठक में लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि दिसंबर तक सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों की सूची सभी प्रकार के हाइस्कूलों से मांगी गयी है. साथ ही प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया जायेगा कि सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों का पूर्ण ब्योरा दो माह पूर्व उपलब्ध करा दें, ताकि सेवानिवृत्ति का लाभ सेवानिवृत्ति की तिथि को कर्मियों को मिल सके.
डीएसइ किये गये कार्यों के लिए प्राधिकृत
प्रभारी डीइओ ने कहा कि कार्यालय पर कार्यों का बोझ अधिक है. ऐसे में कार्यालय के अन्य कार्यों के निबटारे के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक सीवी सिंह को प्राधिकृत किया गया है. ताकि लंबित कार्यों का अविलंब निबटारा किया जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement