Advertisement
प्रखंड कार्यालय से नौ कंप्यूटर स्कैनर व स्टेबलाइजर ले उड़े चोर
पालोजोरी: प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर व कार्यालय कक्ष की खिड़की तोड़कर चोरों ने रविवार की रात लगभग चार लाख रुपया के कंप्यूटर, यूपीएस, स्कैनर व स्टेबलाइजर की चोरी कर ली. चोर प्रखंड कार्यालय के पिछवाड़े की एक खिड़की की रॉड तोड़कर कार्यालय में घुसे थे. जिसके बाद उन्होंने अंदर से बंद कमरे के छिटकनी को […]
पालोजोरी: प्रखंड कार्यालय के कंप्यूटर व कार्यालय कक्ष की खिड़की तोड़कर चोरों ने रविवार की रात लगभग चार लाख रुपया के कंप्यूटर, यूपीएस, स्कैनर व स्टेबलाइजर की चोरी कर ली. चोर प्रखंड कार्यालय के पिछवाड़े की एक खिड़की की रॉड तोड़कर कार्यालय में घुसे थे. जिसके बाद उन्होंने अंदर से बंद कमरे के छिटकनी को खोला और बरामदा पार कर कंप्यूटर कक्ष की खिड़की भी तोड़ डाली.
चोरों ने कंप्यूटर कक्ष में लगे आठ कंप्यूटर, स्कैनर, यूपीएस व कार्यलय कक्ष से एक कंप्यूटर, यूपीएस व एक स्टेबलाइजर की चोरी कर ली.सोमवारीकी सुबह जब आदेशपाल ने कार्यालय खोला तो कंप्यूटर कक्ष की खिड़की टूटी देखकर इसकी सूचना बीडीओ विकास कुमार राय को दी. बीडीओ कार्यालय पहुंचे और चोरी के संबंध में थाने को सूचित किया. जिसके बाद एएसआइ यदुवीर सिंह प्रखंड कार्यालय पहुंचे और छानबीन शुरू की. प्रखंड कार्यालय में लगा सीसीटीवी बंद था.
कहते हैं बीडीओ
कुछ दिनों पूर्व ही प्रखंड कार्यालय में अंडरग्राउंड वायरिंग कार्य शुरू कराया गया है. जिसके कारण सीसीटीवी का कनेक्शन बंद था.
विकास कुमार, बीडीओ, पालोजोरी
कई महत्वपूर्ण डाटा भी गायब!
चोरी गये कंप्यूटर के हार्ड डिस्क में कई महत्वपूर्ण डाटा भी थे. कंप्यूटर चोरी होने के बाद उनमें मौजूद कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी लीक हो सकती है. सुरक्षा की अनदेखी प्रशासन को भारी पड़ी.
तीन महीने पहले बीआरसी कार्यालय में हुई थी चोरी
प्रखंड कार्यालय में सावन से पहले दो चौकीदार प्रतिनियुक्त थे. लेकिन उन दोनो को श्रावणी मेला ड्यूटी में लगा दिया गया है. बीडीओ आवास में चौकीदार प्रतिनियुक्त है. लगभग तीन माह पूर्व प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय से भी चोरों ने कई कंप्यूटर सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी. उस मामले में भी पुलिस को अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है. कभी पंचायत सचिवालय से सोलर प्लेट की चोरी तो कभी सरकारी स्कूलों से मध्याह्न भोजन के सामान तक चोर गायब कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement