12 बजे के बाद कतार में भक्तों की संख्या में हुई कमी
Advertisement
श्रावणी मेला परवान पर उमड़ी कांवरियों की भीड़
12 बजे के बाद कतार में भक्तों की संख्या में हुई कमी कई वीआइपी ने दरबार में लगायी हाजिरी देवघर : श्रावणी मेला परवान पर है. शनिवार को कांवरिये खुशी से झूमते हुए बाबा का जयकरा लगाते दिखे. मंदिर का पट निर्धारित समय पर खुला. पारंपरिक पूजा संपन्न होते ही सुबह चार बजे से आम […]
कई वीआइपी ने दरबार में लगायी हाजिरी
देवघर : श्रावणी मेला परवान पर है. शनिवार को कांवरिये खुशी से झूमते हुए बाबा का जयकरा लगाते दिखे. मंदिर का पट निर्धारित समय पर खुला. पारंपरिक पूजा संपन्न होते ही सुबह चार बजे से आम भक्तों का जलार्पण प्रारंभ हुआ. दिन के 12 बजे के बाद से कतार में कांवरियों की संख्या में कमी आयी. भक्तों को बीएड कॉलेज से रूट लाइनिंग होते हुए बाबा मंदिर के गर्भ गृह तक भेजने की व्यवस्था को जारी रखा गया. वहीं भीड़ कंट्रोल करने के लिये जैप कमांडेंट निधि द्विवेदी देर तक मंदिर परिसर में वायरलेस सेट से अधिकारियों को दिशा निर्देश देती नजर आयीं.
कई वीआइपी ने बाबा के दरबार में लगायी हाजिरी : श्रावणी मेले में बाबा के जलाभिषेक का विशेष महत्व है. इस दौरान बाबा के दरबार में कई वीआइपी ने भी जलार्पण कर मंगल कामना की. जिसमें मुख्य रुप से चतरा सांसद सुनील सिंह ने पूरे परिवार के साथ बाबा पर जलार्पण कर नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी सह पूर्व गृह सचिव एनएन पांडेय ने भी बाबा मंदिर पहुंच कर भोले नाथ पर जलार्पण किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement