दुम्मा में 54-33, कलकतिया में 05-04, सरासनी में 22-05, बांक में 09-03, खिजुरिया में 42-14, भुरभूरा में 10-05, देवघर रेलवे स्टेशन में 18-06, जसीडीह रेलवे स्टेशन में 46-15, बैद्यनाथधाम रेलवे स्टेशन में 05-00, तिवारी चौक में 16-08, बीएड कॉलज में 40-05, सरकार भवन में 08-00, बरमसिया में 41-04, नन्दन पहाड़ में 05-00, पाठक धर्मशाला में 1400-350, भट्ठर धर्मशाला में 15-07, वॉच टॉवर में 444-40, मानसिंघी क्यू कॉम्प्लेक्स में 42-07, नेहरू पार्क द्वार में 91-20, नेहरू पार्क भीतर में 99-01, बाघमारा बस पड़ाव में 10-04, जलसार मत्सय कार्यालय में 37-11, आर मित्रा विद्यालय में 25-12 एवं सोमनाथ भवन में 10-03 एवं ठनठनियां में 01-01 है. शेष सभी सूचना केंद्रों में एक भी निबंधन नहीं हुआ और न ही किसी बिछड़े को मिलाया गया.
Advertisement
बिछड़ों को मिला रहा पीआरडी का सूचना केंद्र
देवघर: श्रावणी मेला, 2017 में मेला क्षेत्र में 29 सूचना केंद्र पीआरडी के द्वारा संचालित किया जा रहा है. इन सूचना केंद्रों के माध्यम से खोये-पाये कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है. नौ से 13 जुलाई तक इन केन्द्रों ने कुल 2495 बिछड़े कांवरियों का निबंधन किया और इनमें से 558 कांवरियों […]
देवघर: श्रावणी मेला, 2017 में मेला क्षेत्र में 29 सूचना केंद्र पीआरडी के द्वारा संचालित किया जा रहा है. इन सूचना केंद्रों के माध्यम से खोये-पाये कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है. नौ से 13 जुलाई तक इन केन्द्रों ने कुल 2495 बिछड़े कांवरियों का निबंधन किया और इनमें से 558 कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया गया. मेला क्षेत्र में कार्यरत 29 सूचना केंद्रों में खोये-पाये श्रद्धालुओं के निबंधन करने व उनके परिजनों से मिलाने का आंकड़ा इस प्रकार है.
सुबह छह बजे के बाद ही नेहरू पार्क से प्रवेश कर रहे थे कांवरिये
बाबा मंदिर में गुरुवार को भक्तों की भीड़ सामान्य रही. बाबा मंदिर का पट अपने निर्धारित समय पर खुलते ही परंपरा अनुसार करीब आधे घंटे तक कांचा जल पूजा चला. इसमें स्थानीय पुरोहित समाज के लाेगों ने बाबा पर कांचा जल अर्पण कर बाबा को स्पर्श किया. उसके बाद इस्टेट की ओर से पुजारी विनोद झा ने भाेलेबाबा की सरकारी पूजा संपन्न करायी. करीब साढ़े चार बजे आम भक्तों के जलार्पण के लिए पट खोल दिया गया. उस समय भक्तों की कतार सरकार भवन तक पहुंच चुकी थी, लेकिन छह बजे तक सभी कांवरिये जलार्पण कर लिये. उसके बाद आये भक्त सीधे चिल्ड्रेन पार्क के समीप से नेहरु पार्क व निर्धारित रुट लाइन से मंदिर तक पहुंचते रहे. शाम चार बजे तक करीब 60 हजार भक्तों ने अरघा व वाह्य अरघा से जलार्पण कर मंगलकामना की. वहीं पार्वती मंदिर में जलार्पण के लिए बाबा मंदिर से ही कतार लगने की व्यवस्था जारी है. भक्तों को मां के मंदिर में सुलभ जलार्पण के लिए ब्रिज से कतारबद्ध तरीके से जलार्पण कराने की प्रक्रिया बेहतर ढंग से जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement