7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड 2019 तक दुग्ध उत्पादन में बनेगा आत्म निर्भर : कृषि मंत्री

सारठ/ सारठ बाजार: देवघर जिले के सारठ में गुरुवार को झारखंड के तीसरे बड़े, 50 हजार लीटर क्षमता वाले मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया. मौके पर क्षेत्रीय विधायक बादल और विभागीय अधिकारी मौजूद थे. सर्वप्रथम भूमि पूजन कर शिलापट का अनावरण किया गया. कार्यक्रम मे कृषि मंत्री […]

सारठ/ सारठ बाजार: देवघर जिले के सारठ में गुरुवार को झारखंड के तीसरे बड़े, 50 हजार लीटर क्षमता वाले मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया. मौके पर क्षेत्रीय विधायक बादल और विभागीय अधिकारी मौजूद थे. सर्वप्रथम भूमि पूजन कर शिलापट का अनावरण किया गया. कार्यक्रम मे कृषि मंत्री ने कहा कि सारठ में बनने वाला यह मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट क्षेत्र के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. हजारों किसान दूध के व्यासाय से सीघे जुड़ जायेंगे.

किसानों के दूध से ही दही, पनीर, लस्सी, छांछ व आइसक्रीम आदि का उत्पादन होगा, जो बाजार मे बिकेंगे. मंत्री ने कहा कि वर्तमान मे झारखंड मे करीब 400 करोड़ रुपये का दूध बाहर से आ रहा है. लेकिन 2019 तक इस राज्य में बाहर का एक छटांक दूध भी नही आयेगा. बल्कि यहां का दूध बाहर भेजा जाएगा.

मंत्री ने कहा कि अब तक देवघर जिले के सारठ एवं पालोजोरी की कई पंचायतों की बीपीएल महिलाओं को योजना के तहत गायें दी गयी हैं. गाय से निकला दूध महिलाएं सीधे यहां लेकर आ सकेंगी. मंत्री ने कहा कि दस माह में यह प्लांट बन कर तैयार हो जायेगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के दो सौ गांवों के 3500 किसान इस रोजगार से जुड़ हुए हैं. जब वे इस राज्य के कृषि मंत्री बने तो सबसे पहले गुजरात पहुंंच कर सात दिनों का प्रशिक्षण लिया. देखा किस प्रकार वहां दूध के व्यवसाय से 30 हजार किसान जुड़कर आत्म निर्भर हुए हैं.

झारखंड में भी यह प्रयोग किया जाएगा. आने वाले तीन वर्षो मे झारखंड में श्वेत क्रांति आयेगी. इसके लिए नेशनल डेयरी डेवलमेंट बोर्ड के साथ पांच वर्षों के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया है. मौके पर गव्य विकास निदेशक शैलैंद्र कुमार, एनडीडीबी के पदाधिकारी मिलन मिश्रा, जिला गव्य विकास पदाधिकारी मौके पर विशिष्ट अतिथि विधायक बादल ने कहा कि अब तक सारठ की पहचान उसके नाम से होती थी. पर अब उद्योग से होगी. डेयरी के क्षेत्र में हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. जिससे किसान व पशुपालक आत्मनिर्भर होंगे. उन्होंने कार्यक्रम में मंत्री, सांसद व विधायक के नहीं आने पर निराशा जतायी. कहा कि विकास के मुद्दे पर सभी को साथ आना चाहिए. भले वह विपक्ष में हैं लेकिन जब भी क्षेत्र के विकास का कोई काम होगा तो वे उसमें शामिल रहेंगे. संजीव रंजन कुमार, अनुमंडल पशुपालन पदाधिकारी सुशील कुमार, प्रखंड पशुपालन धनंजय कुमार, जिप सदस्य महेंद्र यादव, देवता पांडेय, महेन्द्र प्रसाद राणा, रवि तिवारी, आलमीन मिर्जा, मौलाना अली अशरफ, पप्पू तिवारी, कारेलाल साह समेत कई लोग थे.

विकास के मुद्दे पर सभी आयें साथ: बादल
विधायक बादल ने अपने संबोधन में कहा कि मंत्री रणधीर सिंह की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहते हैं. उन्होंने किसानों की आत्महत्या, कर्ज में दबे होने जैसे कई मुद्दों पर सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि पैक्स से आज तक किसानों को अपनी फसल का दाम नहीं मिल पाया है. जो चिंता का विषय है. वहीं उन्होने कृषि मंत्री से मांग की कि जरमुंडी विधान सभा क्षेत्र के 15 सौ लाभुकों के बीच गाय का वितरण होना चाहिये.
किसने क्या कहा
गव्य विकास विभाग के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने कहा कि दूध प्रोसेसिंग प्लांट पूरे संताल परगना के किसानों के लिए वरदान साबित होगा. प्लांट 10 माह में बनकर तैयार हो जायेगा. प्लांट निर्माण के लिए नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड को विभाग ने पांच करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान कर दिया गया है. डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष मिलन मिश्रा ने कहा कि झारखंड में मेधा मदर डेयरी को मुकाम पर पंहुचाया जायेगा. उन्होने कहा कि यहां से निर्मित लस्सी, घी, पनीर, आइसक्रीम व दही समेत विभिन्न उत्पादों की भारत भर में सप्लाई होगी.
ये थे मौजूद: इस अवसर पर जिला गव्य विकास अधिकारी संजीव रंजन, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक बिनोद कुमार, थाना प्रभारी नुनुदेव राय मौजूद रहे. प्रमुख रंजना देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिवाकर गुप्ता, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभयानंन्द झा, बीस सूत्री अध्यक्ष कृष्ण मुरारी राय, मुखिया अब्दुल मियां, रुक्मिणी देवी, दिलीप भोक्ता, जर्जिस अंसारी के अलावा भगवान तिवारी, भाजपा के रवींद्र नाथ उर्फ रवि तिवारी, मौलाना अली अशरफ, आलेबिन मिर्जा, विष्णु प्रसाद राय, संतोष साह, जयदेव साह, आशीष रूज, उदय झा, बापी रूज, देवता पांडेय, चितरा के मनोज तिवारी, महेंद्र राणा, भूदेव चद्र महतो मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें